साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा शिवभक्तों के लिए नरा जड़ौदा के मोड़ पर महाकाल जी के आशीर्वाद से चल रहे सेवा शिविर में फलों,पानी,कोलड्रिंक व बिस्किट की सेवा की गई ,,,

साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा शिवभक्तों के लिए नरा जड़ौदा के मोड़ पर महाकाल जी के आशीर्वाद से चल रहे सेवा शिविर में फलों,पानी,कोलड्रिंक व बिस्किट की सेवा की गई ,,,

साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा शिवभक्तों के लिए नरा जड़ौदा के मोड़ पर महाकाल जी के आशीर्वाद से चल रहे सेवा शिविर में फलों,पानी,कोलड्रिंक व बिस्किट की सेवा की गई ,,,
रुड़की।
क्रांतिकारी शालू सैनी के नेतृत्व में प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी शिवभक्तों की सेवा में संस्था की पूरी टीम लगातार सेवा कर रही है।वरिष्ठ समाजसेवी श्रीमती बीना शर्मा,संस्था के महासचिव राजू सैनी व उनकी धर्मपत्नी द्वारा दिव्य शिवभक्तों का श्रद्धाभाव से अभिनंदन करते हुए पुष्पवर्षा भी की गई।यह अद्वितीय क्षण शिवभक्तों की अपार श्रद्धा,संयम और तप का साक्षी बना,जहाँ हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर लौट रहे कांवड़ियों का उत्साह “हर-हर महादेव” और “बोल बम” के जयकारों से गूंजती हुई वातावरण में एक अलौकिक ऊर्जा का संचार कर रहा था।क्रांतिकारी शालू सैनी ने कहा कि शिवभक्ति के इस महासागर में सम्मिलित होकर स्वयं को धन्य अनुभव किया।यह दृश्य न केवल भक्ति का प्रतीक था,बल्कि समाज की एकता,सेवा और समर्पण की भावना को भी उजागर कर रहा है।इस अवसर पर मंगलेश प्रजापति,रविन्द्र शर्मा,राजबती सैनी एडवोकेट,काजल,साक्षी सैनी,पूनम सैनी,अंजू सैनी,मीनाक्षी सैनी व प्रीति सैनी आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

उत्तराखंड