मुझे ऐसी कोई जानकारी नहीं है मौक़े पर निरीक्षण कर कारवाही होगी,,,कुलदीप चौहान अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत कलियर

मुझे ऐसी कोई जानकारी नहीं है मौक़े पर निरीक्षण कर कारवाही होगी,,,कुलदीप चौहान अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत कलियर

मुझे ऐसी कोई जानकारी नहीं है मौक़े पर निरीक्षण कर कारवाही होगी,,,कुलदीप चौहान अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत कलियर

सरकारी सीलिंग की जमीन से सटे एक गेस्ट हाउस स्वामी के लिए जानबूझकर रास्ता खोलने की नगर पंचायत कर्मियों से सांठगांठ कर बन्दरबांट की हो रही साजिश,,,
कलियर:
अनवर राणा।
जहां एक ओर प्रदेश सरकार सरकारी जमीनों की निगरानी और अवैध कब्जों को हटाने के लिए लगातार अधिकारियों को निर्देशित करती है, वहीं पिरान कलियर में सरकारी सीलिंग की जमीन को लावारिस छोड़कर निजी लोगों के उपयोग में लाने का मामला फिर तूल पकड़ने लगा है।
नगर पंचायत पिरान कलियर क्षेत्र में अब्दल साहब दरगाह के पीछे, नवनिर्मित सरकारी अस्पताल के पास बेशकीमती कई बीघा सीलिंग की जमीन वर्षों से खाली पड़ी है। इसी भूमि के एक हिस्से पर नगर पंचायत ने कुछ साल पहले करीब 15 लाख रुपये की लागत से सार्वजनिक शौचालय का पक्का निर्माण कराया था। मगर शौचालय के पीछे और बराबर की जमीन अब भी लावारिस हालत में पड़ी है।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि इस जमीन से सटे एक गेस्ट हाउस स्वामी के लिए जानबूझकर रास्ता खोलने की साजिश की गई है। पूर्व में, इस जमीन को निजी उपयोग से रोकने के लिए नगर पंचायत व तहसील प्रशासन ने यहां खंदक खोदकर और रास्ता ध्वस्त कर कार्रवाई की थी। उस समय भी भूमाफिया द्वारा रास्ता बनाने का प्रयास किया गया था, जिसे प्रशासन ने रोक दिया था।
अब एक बार फिर उसी रास्ते को सुचारु कर दिया गया है और वहां से निजी उपयोग शुरू हो चुका है। हालात यही रहे तो आने वाले समय में इस बेशकीमती सरकारी जमीन पर कब्जा होने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।
कलियर नगरपंचायत ईओ कुलदीप चौहान ने बताया इस बारे में उन्हें जानकारी नही है, मौके पर जाकर निरीक्षण किया जाएगा, जो भी उचित होगा उसपर अग्रिम कार्रवाई और उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जाएगा।

उत्तराखंड