राजकीय मेडिकल कॉलेज, हरिद्वार को पीपीपी मॉडल पर दिए जाने की चर्चाओं के बीच विरोध हुआ तेज,,,

राजकीय मेडिकल कॉलेज, हरिद्वार को पीपीपी मॉडल पर दिए जाने की चर्चाओं के बीच विरोध हुआ तेज,,,

राजकीय मेडिकल कॉलेज, हरिद्वार को पीपीपी मॉडल पर दिए जाने की चर्चाओं के बीच विरोध हुआ तेज,,,

रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर कॉलेज का संचालन राज्य सरकार के हाथों में ही रखने की मांग की,,,
हरिद्वार:
राजकीय मेडिकल कॉलेज, हरिद्वार को पीपीपी मॉडल पर दिए जाने की चर्चाओं के बीच विरोध तेज होता जा रहा है। इसी क्रम में रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर कॉलेज का संचालन राज्य सरकार के हाथों में ही रखने की मांग की। उनके साथ हरिद्वार नगर निगम की महापौर किरण जैसल भी मौजूद रहीं।
विधायक आदेश चौहान ने मुख्यमंत्री को सौंपे ज्ञापन में कहा कि जगजीतपुर में बन रहे मेडिकल कॉलेज का निर्माण केंद्र व राज्य सरकार के सहयोग से हुआ है। यहां पिछले वर्ष से एमबीबीएस की कक्षाएं शुरू हो चुकी हैं और जल्द अस्पताल भी चालू होने वाला है। लेकिन कॉलेज को पीपीपी में दिए जाने की खबरों से आमजन में गहरा आक्रोश है।
उन्होंने कहा कि यदि कॉलेज का संचालन पीपीपी मॉडल पर किया गया तो छात्रों को भारी-भरकम फीस देनी पड़ेगी और आम मरीजों के लिए इलाज भी महंगा हो जाएगा। यह कदम जनता की भावनाओं के खिलाफ होगा। विधायक ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि मेडिकल कॉलेज का संचालन राज्य सरकार ही अपने हाथों में रखे, ताकि धर्मनगरी हरिद्वार के नागरिकों सहित देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालु भी सस्ती और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ ले सकें। महापौर किरण जैसल ने भी मुख्यमंत्री से इस विषय पर गंभीरता से विचार करने की अपील की। उन्होंने कहा कि नगर निगम, हरिद्वार ने कॉलेज के लिए निःशुल्क भूमि उपलब्ध कराई थी। ऐसे में जनता की अपेक्षाओं के विपरीत इस अस्पताल को निजी हाथों में सौंपना उचित नहीं होगा।

उत्तराखंड