भूमाफियाओं के सामने नतमस्तक ,सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कराने की कवायद पर काम करता नगर पंचायत कलियर प्रशासन,,,
सरकारी सीलिंग की जमीन से रिजवी गेस्ट हाउस के अवैध रास्ते को नहीं कर पाई पूरी तरह ध्वस्त, मोके पर पहुंच ईओ ने की लीपापोती,,,
रुड़की।
अनवर राणा।
पिरान कलियर नगर पंचायत क्षेत्र में वैसे तो सरकारी जमीनों पर अतिक्रमणकारियो के द्वारा अवैध कब्जा करने को नगर पंचायत व तहसील प्रशासन के कर्मियों ने अपना हक व अधिकार समझ लिया है। क्योंकि मोके पर सरकारी जमीनों पर चारो और ही अवैध अतिक्रमण जिला प्रशासन की उर्स की तैयारी तैयारियों को पलीता लगा रहा ओर चारो तरफ गन्दगी का आलम व्याप्त है। जिस स्थानीय सरकारी संस्था का दायित्व सरकारी जमीनों से अवैध अतिक्रमण हटाने की जिम्मेदारी होनी चाहिये वही नगर पंचायत कलियर के कर्मियों व अधिकारियों की सांठगांठ से तालाब रोड़ सड़क की जमीन पर हटाये गये अवैध अतिक्रमण को उर्स के नाम पर दोबारा लगाने की प्रकिर्या भी नगर पंचायत के द्वारा करने के प्रयास की चर्चा क्षेत्र में व्याप्त हो रही है, लोगों का मानना यह है कि यदि यहां पर दौबारा अवैध दुकानों को सरकारी जमीन में लगाना था तो उनको अवैध अतिक्रमण के नाम पर क्यों हटाया गया।हालांकि की गतदिवस अब्दाल शाह के निकट सरकारी सीलिंग की जमीन को रास्ते के रूप में एक गेस्ट हाउस स्वामी के द्वारा विरोध करने पर आधी अधूरी कार्यवाही करने के उपरांत ईओ नगर पंचायत को बेरंग वापिस होना पड़ा था। उसके बाद आज तक नगर पंचायत अधिकारी के द्वारा उक्त रास्ते को पूरी तरह ध्वस्त न करने की कार्यवाही को लेकर भी क्षेत्र तरह तरह की चर्चा व्याप्त हो रही है। जबकि उक्त रिजवी गेस्ट हाउस का निजी रास्ता भी गेस्ट हाउस व सीलिंग की जमीन से उलट पश्चिम की ओर राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज है। हल्का लेखपाल भी मौके पर पहुंच राजस्व रिकॉर्ड के अनुसार रास्ता सीलिंग की जमीन से बंद करने में असमर्थता महसूस किस वजह से कर रही यह तो वही जानती होगी।अब देखना यह होगा कि उच्च अधिकारी इस ओर कोई कार्यवाही करने के लिये हल्का लेखपाल व नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी को कोई आदेश देते है या इनके द्वारा भृमित करने वाली रिपोर्ट पर ही सरकारी जमीनों को खुर्दबुर्द होने दिया जायेगा।