भाजपा जिला अध्यक्ष डॉक्टर मधु सिंह की मौजूदगी में सेवा पखवाड़े के लिए भाजपा जिला रुड़की में योजना बैठक आयोजित,,,
रुड़की।
आगामी 17 सितम्बर से प्रारम्भ होने जा रहे सेवा पखवाड़े के सफल आयोजन हेतु आज एक महत्वपूर्ण योजना बैठक का आयोजन किया गया,जिसकी अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ०मधु सिंह ने की।बैठक में सेवा पखवाड़े के अंतर्गत संचालित होने वाले विविध कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा की गई।डॉ०मधु सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर सेवा पखवाड़ा प्रत्येक वर्ष मनाया जाता है,जिसमें विभिन्न सेवा कार्यों के माध्यम से समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक पहुंचने का प्रयास किया जाता है। उन्होंने कहा कि इस बार भी भाजपा संगठन द्वारा जिले भर में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे,जिनका उद्देश्य समाजसेवा,जनकल्याण और जनजागरूकता को बढ़ावा देना है।उन्होंने बताया कि सेवा पखवाड़े में स्वास्थ्य जांच शिविर,रक्तदान शिविर,स्वच्छता अभियान,पर्यावरण संरक्षण हेतु वृक्षारोपण,आयुष्मान भारत कार्ड वितरण,उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों तक पहुंच,प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों से संपर्क, साथ ही जरूरतमंदों की सहायता जैसे कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी।बैठक में यह भी तय हुआ कि जिले के प्रत्येक मंडल में कार्यकर्ताओं की टीमें गठित कर उन्हें अलग-अलग जिम्मेदारियां दी जाएंगी।इन टीमों के माध्यम से प्रत्येक कार्यक्रम का समुचित क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाएगा।जिलाध्यक्ष ने यह भी बताया कि प्रदेश स्तर से वरिष्ठ पदाधिकारीगण कार्यशाला में शामिल होंगे,जो सेवा पखवाड़े की गतिविधियों को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए मार्गदर्शन करेंगे।उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि सेवा पखवाड़े को एक उत्सव के रूप में मनाते हुए प्रत्येक कार्यकर्ता समाज की सेवा में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करे। साथ ही,संगठन के इस अभियान को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया जाए ताकि अधिक से अधिक लोग इससे लाभान्वित हो सकें।बैठक में युवा भाजपा नेता अक्षय प्रताप सिंह,अरविंद गौतम, मधुप त्यागी,नितिन गोयल,सोनू धीमान, सतीश सैनी,रवि राणा,भीम सिंह,पंकज नंदा, सुदेश चौधरी,गुरजिंदर सिंह, मनोज चौधरी,अभिनव,मुकेश अग्रवाल,जिला पदाधिकारियों की मौजूदगी में विभिन्न सुझाव प्रस्तुत किए गए।