पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की ओर से सहारनपुर देहात विधायक आशु मलिक ने दरगाह साबिर में पेश की चादर,,,
कलियर।
हज़रत साबिर पाक के 757वें सालाना उर्स में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की ओर से भेजी गई चादर को सहारनपुर देहात से सपा विधायक आशू मलिक ने दरगाह साबिर पाक में पेश किया।दरगाह शरीफ़ में चादर पेश करने के बाद सूफी राशिद ने मुल्क में अमन-चैन और भाईचारे की दुआ कराई। इस दौरान उनकी दस्तारबंदी भी की गई। विधायक आशू मलिक ने कहा कि बुजुर्गों के आस्तानों से फैज़ का दरिया बहता है, यहाँ हिंदू-मुस्लिम हर वर्ग के लोग मन्नतें लेकर आते हैं और सुकून पाते हैं।इस मौके पर बज़्म-ए-एहबाब कैम्प के अध्यक्ष अनवर खान ने विधायक आशू मलिक का स्वागत किया और ज़ायरीन में लंगर तक्सीम किया गया।कार्यक्रम में हाजी नवाब अंसारी, चौधरी सलीम, चंद्रशेखर, रूई अंजुम, आज़म ख़ान, अब्दुल समाज साबिर, युसुफ़ कुरैशी, इत्तेदार साबरी, सैयद शकील, शम्स अली, चौधरी नसीम, रोहित अत्री, आसिफ़ साबरी, शब्बीर साबरी, राशिद सैफ़ी, वैदूध साबरी, गुलज़ार चौधरी, हाजी अब्दुल सत्तार, गुफ़रान साबरी, जावेद साबरी, ख़ालिद अहमद, शाहनवाज़ सिंगर, मौसम अली आदि मौजूद रहे।