खानपुर क्षेत्र में लोडर वाहन की टक्कर से गाय की मौत के बाद उपजे बवाल को लेकर विधायक उमेश कुमार ने बजरंग दल पर खड़े किये गंभीर सवाल,,,

खानपुर क्षेत्र में लोडर वाहन की टक्कर से गाय की मौत के बाद उपजे बवाल को लेकर विधायक उमेश कुमार ने बजरंग दल पर खड़े किये गंभीर सवाल,,,

खानपुर क्षेत्र में लोडर वाहन की टक्कर से गाय की मौत के बाद उपजे बवाल को लेकर विधायक उमेश कुमार ने बजरंग दल पर खड़े किये गंभीर सवाल,,,
खानपुर:
खानपुर क्षेत्र में लोडर वाहन की टक्कर से गाय की मौत के बाद उपजे बवाल को लेकर विधायक उमेश कुमार ने बजरंग दल पर गंभीर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि जब पुलिस ने हालात काबू करने के लिए लाठीचार्ज किया तो बजरंग दल कार्यकर्ता गधे के सिर से सींग की तरह गायब हो गए और जिन युवाओं को उन्होंने भीड़ में बैठाया था, वे अब अकेले कानूनी कार्रवाई का सामना कर रहे हैं।
विधायक उमेश ने दो टूक कहा कि युवाओं को इस तरह भड़काना उनके भविष्य से खिलवाड़ है। उन्होंने बताया कि मंगलवार तक 200 से अधिक युवकों पर मुकदमा दर्ज हो चुका है। इनमें से कई सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, लेकिन अब न तो उनका चरित्र प्रमाण पत्र बन पाएगा और न ही पुलिस वेरिफिकेशन क्लियर हो सकेगा। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या अब बजरंग दल इन युवाओं की कानूनी लड़ाई लड़ेगा और उनके लिए वकील खड़ा करेगा?
——-
घटना का ब्यौरा
सोमवार की सुबह कलसिया के पास लोडर वाहन की टक्कर से एक गाय की मौत हो गई थी। घटना से गुस्साए ग्रामीणों और बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने वाहन को रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक भाग निकला। थोड़ी दूरी पर वाहन पकड़े जाने के बाद जब उसके पिछले हिस्से को खोला गया तो अंदर पशु मांस मिलने का आरोप लगा। इसी के बाद भीड़ भड़क गई और वाहन में आग लगा दी गई।
स्थिति बिगड़ने पर पथराव भी हुआ, जिसमें कई लोग घायल हुए। भीड़ के उग्र होते ही पुलिस ने हालात काबू में लेने के लिए लाठीचार्ज किया। इसके बाद बड़ी संख्या में युवक फरार हो गए और कई की बाइक व साइकिलें थाने में जमा हो गईं।
———–
विधायक की नसीहत
विधायक उमेश कुमार ने कहा कि गाय हमारी भी माता है और अगर कोई प्रतिबंधित मांस का व्यापार करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। लेकिन युवाओं को उकसाकर आगजनी, पथराव और अराजकता फैलाना उनकी जिंदगी बर्बाद कर देता है। उन्होंने बजरंग दल से अपील की कि कानूनी दायरे में रहकर काम करें और युवाओं को मुसीबत में न डालें।

उत्तराखंड