पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर पुलिस ने पीएम श्री राजकीय कन्या इंटर कॉलेज परिसर ज्वालापुर में जन-जागरूकता कार्यक्रम किया आयोजित,,,

पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर पुलिस ने पीएम श्री राजकीय कन्या इंटर कॉलेज परिसर ज्वालापुर में जन-जागरूकता कार्यक्रम किया आयोजित,,,

पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर पुलिस ने पीएम श्री राजकीय कन्या इंटर कॉलेज परिसर ज्वालापुर में जन-जागरूकता कार्यक्रम किया आयोजित,,,
हरिद्वार:
पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर पुलिस ने पीएम श्री राजकीय कन्या इंटर कॉलेज परिसर ज्वालापुर में जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें छात्राओं को नशे के दुष्परिणाम, साइबर क्राइम से बचाव और महिला सुरक्षा संबंधी जानकारी दी गई।
कोतवाल कुन्दन सिंह राणा ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल की ओर से लगातार जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं।
एसएसआई खेमेन्द्र गंगवार के नेतृत्व में रेल चौकी प्रभारी नवीन नेगी, महिला कांस्टेबल पूनम सौरियाल, कांस्टेबल अमित गौड़ और कांस्टेबल राजेश बिष्ट की टीम ने छात्राओं के साथ गोष्ठी की। छात्राओं को बताया गया कि नशा समाज और परिवार दोनों के लिए विनाशकारी है। इसलिए खुद भी नशे से दूर रहें और अपने आसपास के लोगों को भी इसके खिलाफ जागरूक करें। पुलिस कर्मियों ने उत्तराखंड पुलिस एप और गौरा शक्ति एप की उपयोगिता समझाई। बताया कि महिलाएं किसी भी आपात स्थिति में इन एप्स के माध्यम से तुरंत पुलिस की मदद ले सकती हैं। अपराध की ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराने के लिए E-FIR सुविधा के बारे में भी जानकारी दी गई। साथ ही साइबर अपराध होने की स्थिति में तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क करने की सलाह दी गई। यातायात नियमों का पालन, हेलमेट और सीट बेल्ट की अनिवार्यता पर भी छात्राओं को जागरूक किया गया। टीम ने कहा कि महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों की सूचना निर्भीक होकर पुलिस को दें, ताकि त्वरित कार्रवाई की जा सके। गोष्ठी में बड़ी संख्या में छात्राएं मौजूद रहीं और उन्होंने पुलिस से सुरक्षा संबंधी सवाल भी पूछे।

उत्तराखंड