विवादित जीवनदीप अस्पताल का मामला – पीड़ित पक्ष ने अस्पताल प्रबंधन पर लगाया बंधक बनाकर वीडियो वायरल का आरोप – पुलिस से की कार्यवाही की मांग,,,
रुड़की।
रुड़की की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के ईदगाह चौक के पास स्थित जीवनदीप नर्सिंग होम नाम के विवादित अस्पताल पर हकीमपुर तुर्रा गांव निवासी आजम नाम के व्यक्ति ने बड़े ही गंभीर आरोप लगाए है। पीड़ित आजम ने अस्पताल प्रबंधन पर उनकी पत्नी और उन्हें बंधक बनाने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही आजम का आरोप है कि इस अस्पताल में उनकी पत्नी की जान जाने से बाल बाल बची है। आजम का आरोप है कि अस्पताल प्रबंधन ने उन्हें कहा कि अगर वह उनकी पसंद का बयान नहीं देंगे तो उनकी पत्नी की अस्पताल में ही तड़प तड़प कर मौत हो जाएगी। जिस कारण वह डर गए थे। जिसके बाद आजम ने आज पुलिस को तहरीर देकर जीवनदीप नर्सिंग होम अस्पताल के संचालक पर कार्यवाही करने की मांग की है।
बता दे की 5 दिन पहले जीवनदीप नर्सिंग होम अस्पताल में हंगामा हो रहा था। जहां पर न्यूज़ कवर करने के लिए पत्रकारों को बुलाया गया था। एक स्थानीय पत्रकार और एक महिला पत्रकार मौके पर पहुंचे थे। जहां पर अस्पताल के स्टाफ के द्वारा पत्रकारों के साथ अभद्रता की गई थी। जिसके बाद मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा इस विवादित अस्पताल को सील कर दिया गया था। जिसके बाद आज बुधवार को करीब 2:00 बजे पीड़ित व्यक्ति आजम के द्वारा गंगनहर किनारे प्रेस क्लब पर प्रेस वार्ता करते हुए जीवनदीप नर्सिंग होम नाम के विवादित अस्पताल पर गंभीर आरोप लगाए गए है। अस्पताल प्रबंधन पर आज़म ने उनकी पत्नी और उन्हें बंधक बनाने का आरोप लगाया है। साथ ही सिविल अस्पताल से उन्हें जबरन उठाकर ले जाने का भी आरोप लगाया गया है। जिसके बाद आजम के द्वारा पुलिस को तहरीर देकर जीवनदीप नर्सिंग होम नाम के विवादित अस्पताल पर कार्यवाही की मांग की गई है। पुलिस के द्वारा फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
बाइट – आजम – पीड़ित व्यक्ति