मदरसा अरबिया दारुल उलूम रशीदिया ज्वालापुर के मोहतमिम मौलाना मोहम्मद आरिफ साहब को निर्विरोध जमीअत उलमा उत्तराखंड का चुना गया अध्यक्ष,,,
हरिद्वार:
मदरसा अरबिया दारुल उलूम रशीदिया ज्वालापुर के मोहतमिम मौलाना मोहम्मद आरिफ साहब को निर्विरोध जमीअत उलमा उत्तराखंड का अध्यक्ष चुना गया है। चुनाव ईदगाह मदरसे में संपन्न हुआ, जिसमें उत्तराखंड के जिम्मेदार उलमा के साथ दिल्ली ऑफिस से भी कई जिम्मेदार हाजिर हुए।
चुनाव में दिल्ली से मौलाना मुफ्ती रजी कासमी, मौलाना अब्दुल मुईद और कारी मोहम्मद खालिद साहब ने शिरकत की। वहीं, उत्तराखंड से मौलाना मासूम प्रधान, मौलाना रज्जाक, मौलाना अब्दुल कादिर, मौलाना हारून, मौलाना अरशद, कारी शमीम, मौलाना अली हसन, मुफ्ती हसीन और सैकड़ों अन्य मौलाना उपस्थित रहे।
दारुल उलूम देवबंद से मौलाना सलमान साहब बिजनौरी ने भी इस चुनाव में भाग लिया और अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।
चुनाव का संचालन मास्टर साजिद हसन ने किया। उन्होंने पूरी प्रक्रिया को पारदर्शी और व्यवस्थित तरीके से संपन्न कराया।
मौलाना मोहम्मद आरिफ साहब के निर्विरोध चुने जाने पर उपस्थित सभी उलमा और धर्मगुरुओं ने उन्हें बधाई दी और आगामी कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
इस चुनाव से उत्तराखंड में जमीअत उलमा की कार्यप्रणाली और संगठनात्मक ढांचे को मजबूत बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।