फर्जी अस्पताल गरीब लोगों की जान से खिलवाड़ कर आर्थिक रूप से उनका खून चूसने का कर रहे कार्य,,,
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने कार्यवाही का पत्रकारों को दिया आश्वासन ,,,
रुड़की।
अनवर राणा।
रुड़की तहसील में स्थित ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कार्यालय में आज बुधवार को करीब 2:00 बजे रुड़की के पत्रकारों ने क्षेत्र में चल रहे फर्जी अस्पतालों पर कार्यवाही को लेकर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दीपक चंद्र सेठ को एक ज्ञापन दिया है इसके साथ ही क्षेत्र में चल रहे हैं फर्जी अस्पतालों पर जल्द ही कार्यवाही करने की मांग की गई है।
बता दे की ईदगाह चौक के पास स्थित जीवनदीप नर्सिंग होम नाम के विवादित अस्पताल में एक महिला मरीज की जान की खिलवाड़ को लेकर हंगामा हो रहा था। एक स्थानीय पत्रकार और एक महिला पत्रकार न्यूज़ कवर करने के लिए पहुंचे थे। जहां पर जीवनदीप नर्सिंग होम नाम के विवादित अस्पताल के गुंडे स्टाफ के द्वारा स्थानीय पत्रकार और महिला पत्रकार के साथ अभद्रता की थी और हमले का प्रयास किया गया था। जिसके बाद शिकायत मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जीवनदीप नर्सिंग होम नाम के इस विवादित अस्पताल को सील कर दिया था। जिसके बाद आज रुड़की के पत्रकार ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कार्यालय पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने क्षेत्र में चल रहे इस तरह के फर्जी अस्पतालों पर कार्यवाही को लेकर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को एक ज्ञापन दिया है। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को ज्ञापन में बताया गया कि इस तरह के फर्जी अस्पताल गरीब लोगों की जान से खिलवाड़ कर रहे है और आर्थिक रूप से उनका खून चूसने का कार्य कर रहे है। रुड़की के पत्रकारों ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट से इस तरह के फर्जी अस्पतालों पर कार्यवाही करने की मांग की है। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के द्वारा भी जल्द ही इस तरह के फर्जी अस्पतालों पर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है। इस मौके पर बड़ी संख्या में रुड़की के पत्रकार मौजूद रहे है।