जनपद हरिद्वार के वरिष्ठ कॉंग्रेस ओर गुर्जर नेता सेठपाल परमार व विधिक समिति अध्यक्ष राजेश रस्तोगी ने कलियर थाना इंचार्ज रविन्द्र कुमार  का  किया स्वागत,,,

जनपद हरिद्वार के वरिष्ठ कॉंग्रेस ओर गुर्जर नेता सेठपाल परमार व विधिक समिति अध्यक्ष राजेश रस्तोगी ने कलियर थाना इंचार्ज रविन्द्र कुमार का किया स्वागत,,,

जनपद हरिद्वार के वरिष्ठ कॉंग्रेस ओर गुर्जर नेता सेठपाल परमार व विधिक समिति अध्यक्ष राजेश रस्तोगी ने कलियर थाना इंचार्ज रविन्द्र कुमार का किया स्वागत,,,

थाना अध्यक्ष पिरान कलियर रविंद्र चौधरी के नेतृत्व में 12 पुलिसकर्मियों की टीम बनी , जिसने 72 घंटों के अंदर तीन महा के बच्चे की मेरठ से की थी बरामदगी,,,

रूड़की/कलियर
अनवर राणा।
ज्योतिबा फूले नगर ( अमरोहा ) निवासी जहीर का 3 महा का बच्चा कलियर से दिनांक 10 अक्टूबर 2025 की रात को चोरी हो गया था , SSP प्रमेन्द्र डोबाल जी के निर्देशा पर थाना अध्यक्ष पिरान कलियर रविंद्र चौधरी के नेतृत्व में 12 पुलिसकर्मियों की टीम बनी , जिसने 72 घंटों के अंदर तीन महा के बच्चे की मेरठ से बरामदगी कर ली , इस कार्य की सराहना समाज में बहुत हो रही हैं । निर्बल निर्धन विधिक सहायता व सरदार पटेल विचार मंच की टीम आज प्रातः 10:30 बजे पिरान कलियर थाने पहुँचे मौक़े पर थाना परिसर में थाना अध्यक्ष रविंद्र चौधरी , एस.एस.आई बबलू चौहान , एस.आई पुष्पेन्द्र और उपेन्द्र कांस्टेबल महिला कांस्टेबल सुफीया और कांस्टेबल जितेंद्र का माल्या अर्पण कर शाल उठाकर तथा मोमेंटो देकर स्वागत किया ।
इस अवसर पर निर्बल निर्धन विधिक सहायता समिति के अध्यक्ष राजेश रस्तोगी , सरदार पटेल विचार मंच के अध्यक्ष चौ सेठपाल परमार , गुर्जर मिलन समिति अध्यक्ष प्रधान विजय कुमार , प्रधान जसबीर सिंह, सभासद नाज़िम त्यागी, चौ बालेंद्रन सिंह , चौ राजेंद्र सिंह, गगन कुमार , रजत कुमार विनीत मौर्य आदि उपस्थित रहे ।

उत्तराखंड