शहर के अंबर तालाब स्थित प्राथमिक विद्यालय संख्या 12 में शिक्षकों की लापरवाही का चौंकाने वाला मामला आया सामने ,,,
रुड़की:
शहर के अंबर तालाब स्थित प्राथमिक विद्यालय संख्या 12 में शिक्षकों की लापरवाही का चौंकाने वाला मामला सामने आया। दरअसल, स्कूल की छुट्टी के बाद एक छात्र क्लासरूम में ही सोता रह गया और शिक्षकों ने कमरे का ताला बंद कर घर की राह पकड़ ली।
कुछ घंटों बाद जब बच्चे के रोने की आवाज बाहर तक सुनाई दी तो आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। स्थानीय दुकानदारों और राहगीरों ने आवाज की दिशा में जाकर देखा तो पाया कि बच्चा क्लासरूम में बंद है। लोगों ने तुरंत ताला तोड़कर बच्चे को बाहर निकाला।
स्थानीय निवासियों के अनुसार, बच्चा छुट्टी के दौरान क्लास में ही सो गया था, जिस पर शिक्षकों ने ध्यान नहीं दिया और ताला लगाकर चले गए। गनीमत रही कि समय रहते बच्चे की आवाज सुन ली गई, वरना यह लापरवाही गंभीर हादसे का रूप ले सकती थी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे को सकुशल परिजनों के सुपुर्द कर दिया। वहीं, स्थानीय लोगों ने शिक्षा विभाग से ऐसे लापरवाह शिक्षकों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि बच्चे की रोने की आवाज सुनी तो उन्होंने तुरंत पहुंचकर ताला तोड़ा। अगर देर होती तो कुछ भी हो सकता था। वही स्थानीय निवासी का कहना है कि “शिक्षकों को इतनी बड़ी लापरवाही नहीं करनी चाहिए। स्कूल में बच्चों की जिम्मेदारी उन्हीं की होती है।

