प्रतिबंधित चाइनीज मांझा एक बार फिर जानलेवा होने लगा साबित , मोतीचूर फ्लाईओवर पर बाइक सवार युवक चाइनीज मांझे की चपेट में आया,,,
हरिद्वार।
पतंगबाजी के मौसम की शुरुआत के साथ ही प्रतिबंधित चाइनीज मांझा एक बार फिर जानलेवा साबित होने लगा है। उत्तर हरिद्वार क्षेत्र में मोतीचूर फ्लाईओवर पर बाइक सवार युवक चाइनीज मांझे की चपेट में आ गया। मांझा गर्दन में फंसने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तत्काल प्रेम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी गर्दन पर कई टांके लगाए गए हैं। घायल युवक की पहचान करन शर्मा निवासी हरिद्वार के रूप में हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक बाइक से फ्लाईओवर से गुजर रहा था, तभी हवा में उड़ रहा चाइनीज मांझा उसकी गर्दन में उलझ गया। धारदार मांझे से गर्दन में गहरा घाव हो गया और मौके पर अफरा-तफरी मच गई। राहगीरों की मदद से युवक को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
यह कोई पहली घटना नहीं है। हर साल पतंगबाजी के दौरान चाइनीज मांझे से लोग घायल होते रहे हैं। बीते वर्ष भी इसी तरह की घटना में एक युवक की मौत हो चुकी है, इसके बावजूद हालात जस के तस बने हुए हैं। प्रतिबंध के बाद भी बाजारों में चाइनीज मांझा आसानी से उपलब्ध हो रहा है, जो पुलिस प्रशासन की भूमिका पर गंभीर सवाल खड़े करता है।
घटना के बाद पुलिस प्रशासन की लापरवाही को लेकर स्थानीय लोगों में भारी नाराजगी है। लोगों का कहना है कि हर साल हादसे होने के बाद कुछ दिनों के लिए औपचारिक कार्रवाई दिखाई जाती है, लेकिन इसके बाद न तो निगरानी रहती है और न ही सख्ती। इसी लापरवाही का नतीजा है कि लगातार जानलेवा हादसे सामने आ रहे हैं।
स्थानीय लोगों ने चिंता जताई है कि यदि समय रहते चाइनीज मांझे की बिक्री और उपयोग पर सख्ती नहीं की गई, तो आने वाले दिनों में और भी बड़ी घटनाएं हो सकती हैं। पुलिस व प्रशासन की उदासीनता के बीच आमजन की सुरक्षा खतरे में पड़ती जा रही है, जो बेहद चिंता का विषय बना हुआ है।

