कलियर में बीती रात पुलिस ने ऐसा एक्शन दिखाया कि खनन माफिया के उड़ गये होश,,,
रुड़की:
पिरान कलियर में बीती रात पुलिस ने ऐसा एक्शन दिखाया कि खनन माफिया के होश उड़ गए। हद्दीपुर में हालिया सड़क हादसे के बाद SSP प्रमेन्द्र डोबाल ने अवैध खनन पर नकेल कसने के निर्देश क्या दिए, थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार अपनी टीम के साथ रात के अंधेरे में ही मोर्चे पर उतर गए।
सिहरन पैदा कर देने वाली इस ताबड़तोड़ कार्रवाई में पुलिस ने सोहलपुर रोड पर ऐसा चक्रव्यूह रचा कि खनन माफिया समझ ही न पाए कि हमला किस दिशा से हुआ। कुछ ही मिनटों में ऑपरेशन ने माफिया की कमर तोड़ दी।
रात गहराई, पुलिस और तेज़ हुई — ऑपरेशन बना खनन माफिया का ‘दहशत नामा’…
थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने घटना के तुरंत बाद टीम गठित की और रात 11 बजे खुद मैदान में उतरकर नेतृत्व संभाला। पुलिस की दबिश इतनी तेज और संगठित थी कि अवैध खनन में लगे वाहनों के पहिए वहीं थम गए। पुलिस टीम ने मौके से मिट्टी व रेत से लदे तीन भारी वाहन पकड़कर मोटर वाहन अधिनियम के तहत सीज कर दिए।
एक झटके में सीज — खनन माफिया की ‘लाइफलाइन’ बनी सबूत…..
1:- ट्रैक्टर-ट्रॉली
UP12BH9559
इसरार पुत्र हबीब
ग्राम तेल्लीवाला
2:- ट्रैक्टर-ट्रॉली
UK17U2383
मोहित पुत्र महेन्द्र
ग्राम बेडपुर
3:- डम्पर
UK14CA9045
मुस्तफा पुत्र मुर्तजा
भारापुर भौंरी
थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार की कड़ी चेतावनी — “अब कानून से खिलवाड़ किया… तो रास्ता सीधे थाने जाएगा….
ताबड़तोड़ कार्रवाई के बाद थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने बेहद सख्त लहजे में कहा कि— “अवैध खनन की वजह से होने वाली दुर्घटनाओं को अब जीरो टॉलरेंस पर लिया जाएगा। रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक खनन वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद रहेगी। उल्लंघन हुआ… तो कार्रवाई इतनी तेज़ होगी कि बचने का मौका ही नहीं मिलेगा।”
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि दिन में भी अवैध खनन वाहनों को देखा गया तो तुरंत सीज और FIR—किसी तरह की राहत नहीं।
जनता में राहत, माफिया में खलबली…
इस रातभर चले ‘मिडनाइट स्टॉर्म ऑपरेशन’ ने पूरे क्षेत्र में एक संदेश गूंजा— पिरान कलियर में कानून से ऊपर अब कोई नहीं।
जहाँ स्थानीय लोगों ने राहत की साँस ली, वहीं खनन माफिया में दहशत फैल गई है। इस दमदार कार्रवाई में रविन्द्र कुमार, थानाध्यक्ष, पिरान कलियर ने (ऑपरेशन लीड किया) इसके अलावा शहजाद अली, इमलीखेड़ा चौकी इंचार्ज, कांस्टेबल राहुल चौहान व कांस्टेबल फुरकान शामिल रहे।

