राजाजी टाइगर रिजर्व के मोतीचूर क्षेत्र में मंगलवार को दर्दनाक हादसा हो गया। हरिद्वार से देहरादून की ओर जा रही हावड़ा एक्सप्रेस की चपेट में आने से एक शिशु हाथी की मौके पर ही हुई मौत,,,
हरिद्वार:
राजाजी टाइगर रिजर्व के मोतीचूर क्षेत्र में मंगलवार को दर्दनाक हादसा हो गया। हरिद्वार से देहरादून की ओर जा रही हावड़ा एक्सप्रेस की चपेट में आने से एक शिशु हाथी की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद हाथियों के झुंड ने ट्रेन को चारों ओर से घेर लिया, जिससे रेल यातायात ठप हो गया और कई ट्रेनें घंटों लेट हो गईं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मोतीचूर–रायवाला स्टेशन के बीच हाथियों का कुनबा रेलवे ट्रैक पार कर रहा था। इसी दौरान तेज गति से आ रही हावड़ा एक्सप्रेस वहां पहुंच गई। अधिकांश हाथी ट्रैक पार कर गए, लेकिन कुनबे के साथ चल रहा शिशु हाथी ट्रेन की चपेट में आ गया। हादसे के तुरंत बाद हाथियों का झुंड ट्रैक के आसपास ही डटा रहा और ट्रेन को घेरे रखा।
सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। सुरक्षा के मद्देनजर हावड़ा एक्सप्रेस को घटनास्थल पर ही रोक दिया गया। वहीं दिल्ली आनंद विहार जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेनों को रायवाला स्टेशन पर रोकना पड़ा।
घटना के चलते हरिद्वार–देहरादून रेलखंड पर लंबे समय तक यातायात बाधित रहा। वन कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद हाथियों को सुरक्षित जंगल की ओर खदेड़ा, तब जाकर ट्रैक को क्लियर कराया जा सका। इसके बाद कई घंटे बाद रेल यातायात सुचारू हो पाया।
इस हादसे ने एक बार फिर राजाजी टाइगर रिजर्व से गुजरने वाले रेलवे ट्रैक पर वन्यजीवों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। इस पूरी घटना में रेलवे और वन विभाग के बीच सामंजस्य की कमी भी साफ तौर पर नजर आ रही है।

