कलियर थाना पुलिस ने भी एसपी देहात शेखर सुयाल, सीओ रुड़की नरेंद्र पंत और कलियर थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार के नेतृत्व में क्षेत्र में निकाला फ्लैगमार्च,,,
पिरान कलियर:
दिल्ली में हुए ब्लास्ट के बाद से हरिद्वार पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में है। एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर जिलेभर में व्यापक स्तर पर चेकिंग अभियान, संदिग्ध व्यक्तियों का सत्यापन, रुटीन चेकिंग और भीड़भाड़ वाले इलाकों में पैनी नजर बनाए रखने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। शहर से लेकर देहात तक पुलिस की टीमें फ्लैगमार्च और गश्ती बढ़ाकर सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने में जुटी हैं।
इसी क्रम में कलियर थाना पुलिस ने भी एसपी देहात शेखर सुयाल, सीओ रुड़की नरेंद्र पंत और कलियर थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार के नेतृत्व में क्षेत्र में फ्लैगमार्च निकाला। पुलिस बल के साथ अधिकारी पीपल चौक से मुख्य मार्गों, दरगाह क्षेत्र, बाजारों व अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों से होकर गुज़रे। फ्लैगमार्च के दौरान आम जनता को यह स्पष्ट संदेश दिया गया कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अवैध, संदिग्ध या अशांति फैलाने वाली गतिविधि को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
एसपी देहात शेखर सुयाल ने बताया, “दिल्ली की घटना के बाद एसएसपी डोबाल के निर्देश पर जिलेभर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है। अपराध पर अंकुश लगाने और संदिग्ध गतिविधियों पर पल-पल की नजर बनाए रखने के उद्देश्य से फ्लैगमार्च आयोजित किया गया। जनता की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।
”सीओ रुड़की नरेंद्र पंत ने कहा, “क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता बढ़ा दी गई है। मुख्य मार्गों, धार्मिक स्थलों और संवेदनशील जगहों पर अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात की गई है। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए टीमें तत्पर हैं और हर गतिविधि पर सतर्क निगरानी रखी जा रही है।
”थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने बताया, “थाना क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों, होटलों, धर्मशालाओं और महत्वपूर्ण स्थानों पर लगातार चेकिंग की जा रही है। फ्लैगमार्च का उद्देश्य जनता में सुरक्षा का भरोसा बढ़ाना और असामाजिक तत्वों को कड़ा संदेश देना है कि अवैध गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई होगी। ”फ्लैगमार्च के दौरान पुलिस टीम ने स्थानीय जनता से भी अपील की कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।

