बहादराबाद पुलिस को मिली बड़ी सफलता, पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी किया गया पूरा माल किया बरामद ,,,

बहादराबाद पुलिस को मिली बड़ी सफलता, पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी किया गया पूरा माल किया बरामद ,,,

बहादराबाद पुलिस को मिली बड़ी सफलता, पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी किया गया पूरा माल किया बरामद ,,,
हरिद्वार।
जनपद में एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर चल रहे सघन चेकिंग अभियान के सकारात्मक परिणाम सामने आने लगे हैं। बहादराबाद पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी किया गया पूरा माल बरामद कर लिया।
थाना बहादराबाद क्षेत्र की एक महिला की तहरीर पर दर्ज मुकदमे के अनुसार दो दिसंबर की रात अज्ञात चोर घर में घुसा और अलमारी का ताला तोड़कर सोने-चांदी के आभूषण और जरूरी दस्तावेज चोरी कर ले गया। इस संबंध में मुकदमा संख्या 515/2025 धारा 305, 331(4) बीएनएस के तहत केस दर्ज किया गया था।
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने तत्काल खुलासे के निर्देश दिए। इसके बाद थाना प्रभारी अंकुर शर्मा के नेतृत्व में टीम गठित की गई। घटनास्थल का निरीक्षण किया गया, फील्ड यूनिट से साक्ष्य जुटाए गए और सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, हालांकि रात का समय होने से स्पष्ट पहचान नहीं हो सकी। आगे की कार्रवाई में मुखबिर सक्रिय किए गए और पुराने अपराधियों से पूछताछ की गई।
पांच दिसंबर को पथरी पुल पिकेट पर सघन चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर मोटरसाइकिल सवार एक संदिग्ध युवक को रोका गया। तलाशी में चोरी की गई पूरी ज्वेलरी और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई। पूछताछ में युवक ने अपना नाम मयंक पुत्र ललित कुमार निवासी अतमलपुर बौंग्ला, थाना बहादराबाद बताया। आरोपी ने स्वीकार किया कि बरामद मोटरसाइकिल भी देहात क्षेत्र से चोरी की गई थी।
फिलहाल मोटरसाइकिल के वास्तविक मालिक के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है। आरोपी के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
बरामद माल….
तीन सोने की अंगूठियां, एक मंगलसूत्र, एक जोड़ी सोने के कुंडल, एक चांदी का कमरबंद, चार चांदी की राखियां, एक जोड़ी चांदी की पायल, एक चांदी का पेंडेंट और काले रंग की स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल। बरामद सामान की अनुमानित कीमत करीब चार लाख रुपये बताई गई है।
पुलिस टीम….
थाना प्रभारी अंकुर शर्मा, वरिष्ठ उप निरीक्षक नितिन बिष्ट, उप निरीक्षक जगमोहन सिंह, कांस्टेबल वीरेंद्र चौहान और कांस्टेबल मुकेश नेगी।

उत्तराखंड