पाढ़ली गुर्जर गांव में जमीनी विवाद ने हिंसक रूप लिया, लंबे समय से चले आ रहे रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्ष आमने-सामने देखते ही देखते लाठी-डंडे व चले धारदार हथियार,,,
रूड़की:
गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के पाढ़ली गुर्जर गांव में गुरुवार को जमीनी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। लंबे समय से चले आ रहे रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए और देखते ही देखते लाठी-डंडे व धारदार हथियार चल गए। इस मारपीट में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनको पुलिस की मौजूदगी में 108 एंबुलेंस से सरकारी अस्पताल भेजा गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार, रास्ते को लेकर इस्तखार पुत्र मकसूद और रिजवान पुत्र बशीर के बीच विवाद काफी समय से चला आ रहा है। बताया जाता है कि रिजवान ने इस विवाद के निस्तारण को लेकर पैमाइश के लिए क्षेत्रीय जांच अधिकारी को भी बुलवाया था। गांव में स्थानीय लोगों की मौजूदगी में पंचायत भी बुलाई गई थी, लेकिन इसके बावजूद मामला शांत नहीं हुआ और दोनों पक्षों में तनाव बना रहा।
इसी बीच गुरुवार को कथित तौर पर योजनाबद्ध तरीके से एक पक्ष के आधा दर्जन लोगो ने शहनवाज उर्फ बबल, वाहिद पुत्र नियामुल व बब्बल पुत्र जावेद पर धावा बोल दिया। इस हमले में तीनों गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़े। सूचना मिलते ही पुलिस दल मौके पर पहुंचा और घायलों को अस्पताल भेजा।
ग्रामीणों में घटना के बाद तनाव का माहौल फैल गया, लेकिन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शांति व्यवस्था कायम कर दी। बताया जा रहा है कि दोनों पक्ष एक-दूसरे के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तैयारी कर रहे हैं। हालांकि देर शाम तक किसी भी पक्ष की ओर से कोतवाली में तहरीर नहीं दी गई थी। पुलिस मामले की गहन जांच में जुट गई है और हमलावरों की तलाश की जा रही है।

