पूर्व मेयर गौरव गोयल ने प्रेस क्लब महानगर रुड़की रजि0 की नई कार्यकारिणी का भव्य स्वागत किया, पदाधिकारियों को फूल मालाओं से किया सम्मानित..
रुड़की।
प्रेस क्लब महानगर रुड़की रजि. की नवनियुक्त कार्यकारिणी का शनिवार को पूर्व मेयर गौरव गोयल ने भव्य स्वागत किया। इस दौरान क्लब पदाधिकारियों और सदस्यों को फूल मालाएं पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में गरिमामयी वातावरण और उत्साह का माहौल देखने को मिला। जानकारी के अनुसार, प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रिंस शर्मा, महामंत्री मोनू शर्मा, उपाध्यक्ष आरिफ नियाज़ी, सचिव सलमान मलिक, डायरेक्टर चौ. अनवर राणा, प्रवेज़ आलम, अमित शर्मा, पुनित रोहिला, विशाल यादव, वरिष्ठ पत्रकार एवं पूर्व अध्यक्ष मनोज अग्रवाल, डॉ. अरशद हुसैन,संदीप चौधरी और असलम अंसारी का परंपरागत रूप से स्वागत किया गया।इस अवसर पर पूर्व मेयर गौरव गोयल ने नवनियुक्त कार्यकारिणी को बधाई देते हुए कहा कि “प्रेस समाज का दर्पण है। निष्पक्ष पत्रकारिता किसी भी लोकतांत्रिक व्यवस्था की आधारशिला होती है। नई टीम से अपेक्षा है कि वह निष्पक्ष, साहसिक और जनहित से जुड़े मुद्दों को मजबूती के साथ उठाएगी।” उन्होंने क्लब की टीम को हर संभव सहयोग देने की भी बात कही। वहीं, क्लब के अध्यक्ष प्रिंस शर्मा ने कहा कि “प्रेस क्लब हमेशा पत्रकारों की एकता, सुरक्षा और सम्मान के लिए प्रतिबद्ध रहा है। नई टीम इस परंपरा को और मजबूती के साथ आगे बढ़ाएगी। ”महामंत्री मोनू शर्मा ने कहा कि “हमारा उद्देश्य पत्रकारों की पेशेवर चुनौतियों को कम करना, उन्हें आवश्यक सहयोग देना और समाज में सकारात्मक पत्रकारिता को बढ़ावा देना है।
”कार्यक्रम का संचालन अंतरराष्ट्रीय शायर अफजल मंगलौरी ने किया। उन्होंने भी सभी पत्रकारों का स्वागत करते हुए कहा कि “पत्रकार समाज की आवाज़ हैं। उनकी कलम व्यवस्था को सजग, जागरूक और संतुलित रखने का काम करती है।”कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पत्रकारों के साथ-साथ सामाजिक, राजनीतिक और जनपद के कई जिम्मेदार लोग मौजूद रहे।

