नगर पंचायत कलियर सभासद ने समाजसेवा को माना पहली प्रार्थमिकता, हंस अस्पताल के सौजन्य से लगवाया आंखों का केम्प,,,
रुड़की/कलियर
अनवर राणा।
पिरान कलियर नगर पंचायत के दूसरी बार चुने गये सभासद व पूर्व कनिष्क ब्लॉक प्रमुख क्षेत्र में लगातार समाजसेवा के कार्यो को करते चले आ रहे हैं ओर जनता भी उन्हें इस समाज सेवा के बदले जनप्रतिनिधि के तौर पर लगभग 11 सालों से चुनकर उनकी इस समाज सेवा का बदला वोट देकर उतारने की भरपूर कोशिश कर रही है । शनिवार को सभासद नाजिम त्यागी की बैठक पर हंस अस्पताल के सीनियर डॉक्टरों की देखरेख में आंखों का केम्प लगाया गया। केम्प में क्षेत्र की जनता ने भी बढ़चढ़ कर भाग लेकर फायदा उठाया। 121 आंखों के मरीजों ने इस कैम्प में भाग लेकर डॉक्टरों से अपनी समस्या बताई । हंस अस्पताल के डॉक्टर मोहित चौहान ओर प्रमोद रोटियाल कॉर्डिनेटर ने बताया कि इस मौके पर 121 लोगो को चश्मा व दवाइयां उपलब्ध कराई गयी है। इस मौके पर कासिम खान,असद इरशाद,मुन्ना मलिक,खलील मुल्ला,मास्टर सय्याद, भूरा,कल्लू त्यागी,अजीम,दानिश आदि लोग मौजूद रहे।

