प्रेस क्लब रुड़की रजि0 के चुनाव में दीपक मिश्रा अध्यक्ष रियाज कुरेशी उपाध्यक्ष महामंत्री अश्वनी व कोषाध्यक्ष विनीत त्यागी,सचिव पद पर नितिन तथा डायरेक्टर दीपक अरोड़ा व अंकित त्यागी ने की शानदार जीत हासिल,,,
रुड़की।
अनवर राणा।
प्रेस क्लब रुड़की (रजिस्टर्ड) के चुनाव आज शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हो गए। चुनाव परिणाम घोषित होते ही पत्रकारों में उत्साह की लहर दौड़ गई। अध्यक्ष पद के लिए दीपक मिश्रा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 29 मतों से पराजित कर शानदार जीत दर्ज की, वहीं महासचिव पद पर अश्वनी उपाध्याय ने 26 मतों से विजय हासिल कर संगठन में अपनी मजबूत पकड़ साबित की।
उपाध्यक्ष पद के लिए रियाज कुरैशी ने 31 मतों के साथ जीत दर्ज की। कोषाध्यक्ष पद पर विनीत त्यागी ने 32 मत प्राप्त कर विजय हासिल की। सचिव पद पर नितिन ने 28 मतों से अपने प्रतिद्वंद्वी को पराजित किया।
डायरेक्टर पद के लिए हुए चुनाव में अंकित त्यागी ने 49 मत तथा दीपक ने 28 मत प्राप्त कर विजय प्राप्त की।
चुनाव परिणाम घोषित होते ही प्रेस क्लब परिसर में जश्न का माहौल बन गया। विजयी प्रत्याशियों का क्लब के सभी सदस्यों द्वारा ढोल-नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया गया। फूल-मालाएं पहनाकर उन्हें बधाइयाँ दी गईं और सभी सदस्यों ने उनके उज्ज्वल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद दिया।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष दीपक मिश्रा एवं महासचिव अश्वनी उपाध्याय ने सभी पत्रकार साथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे प्रेस क्लब की गरिमा, पत्रकारों के हितों और एकजुटता को सर्वोपरि रखते हुए कार्य करेंगे। उन्होंने विश्वास दिलाया कि संगठन को और अधिक मजबूत व सक्रिय बनाया जाएगा।
प्रेस क्लब रुड़की के इन चुनावों ने यह साबित कर दिया कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया और आपसी भाईचारे के साथ पत्रकार एक मजबूत संगठन का निर्माण कर सकते हैं।

