धार्मिक नगरी हरिद्वार में सोशल मीडिया की सनक एक बार फिर विवाद और पुलिस कार्रवाई का बनी कारण,,,
हरिद्वार:
धार्मिक नगरी हरिद्वार में सोशल मीडिया की सनक एक बार फिर विवाद और पुलिस कार्रवाई का कारण बन गई। हरकी पैड़ी जैसे पवित्र स्थल पर अरबी शेख की वेशभूषा में घूमते हुए वीडियो बना रहे दो युवकों के वायरल फुटेज से न सिर्फ भ्रम की स्थिति बनी, बल्कि स्थानीय लोगों के विरोध के बाद मामला सीधे पुलिस तक जा पहुंचा। like और comment की चाह में रील बनाने का यह स्टंट आखिरकार दोनों युवकों को हवालात की हवा खाकर भुगतना पड़ा।
प्रकरण की संवेदनशीलता को देखते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर, पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में कोतवाली नगर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। सीसीटीवी फुटेज और अन्य तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर महज 12 घंटे के भीतर दोनों युवकों को रावली महदूद सिडकुल क्षेत्र से हिरासत में ले लिया गया। पुलिस जांच में स्पष्ट हुआ कि दोनों युवक हिंदू हैं, जिनकी पहचान नवीन कुमार और प्रिंस कुमार, निवासी बिजनौर (वर्तमान पता रावली महदूद सिडकुल) के रूप में हुई है।
पूछताछ में युवकों ने स्वीकार किया कि वे अपने यूट्यूब चैनल के लिए वीडियो बना रहे थे और पहले भी इसी तरह के कंटेंट शूट कर चुके हैं। दोनों ने माफी मांगते हुए भविष्य में ऐसी गलती न दोहराने का भरोसा दिया। पुलिस ने उनके खिलाफ पुलिस अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए सख्त हिदायत दी है। वहीं, आधी-अधूरी वीडियो वायरल कर माहौल बिगाड़ने वालों को भी चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

