उत्तराखंड वक्फबोर्ड के नवनियुक्त मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) मौ. आरिफ ने पदभार ग्रहण करने के बाद पहली बार पिरान कलियर स्थित वक्फ दरगाह कार्यालय का दौरा,,,

उत्तराखंड वक्फबोर्ड के नवनियुक्त मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) मौ. आरिफ ने पदभार ग्रहण करने के बाद पहली बार पिरान कलियर स्थित वक्फ दरगाह कार्यालय का दौरा,,,

उत्तराखंड वक्फबोर्ड के नवनियुक्त मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) मौ. आरिफ ने पदभार ग्रहण करने के बाद पहली बार पिरान कलियर स्थित वक्फ दरगाह कार्यालय का दौरा,,,
कलियर:
उत्तराखंड वक्फबोर्ड के नवनियुक्त मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) मौ. आरिफ ने पदभार ग्रहण करने के बाद पहली बार पिरान कलियर स्थित वक्फ दरगाह कार्यालय का दौरा किया। कार्यालय पहुंचने पर दरगाह स्टाफ ने बुके भेंट कर उनका स्वागत किया।
अपने दौरे के दौरान मौ. आरिफ ने दरगाह साबिर पाक में हाजिरी लगाई और खिराज-ए-अकीदत पेश करते हुए अमन, शांति और सलामती की दुआएं मांगी। इसके बाद उन्होंने वक्फ दरगाह कार्यालय में अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ बैठक कर दरगाह की व्यवस्थाओं की विस्तार से जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य कार्यपालक अधिकारी मौ. आरिफ ने कहा कि उत्तराखंड वक्फबोर्ड की जिम्मेदारी मिलने के बाद उन्होंने विधिवत रूप से कार्यभार संभाल लिया है। उन्होंने बताया कि पिरान कलियर स्थित वक्फ दरगाह उत्तराखंड वक्फबोर्ड की सर्वाधिक आय वाली दरगाह है, ऐसे में यहां की व्यवस्थाओं को और अधिक सुव्यवस्थित, पारदर्शी एवं सुदृढ़ बनाए रखना प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित किया कि जायरीन की सुविधाओं, साफ-सफाई, सुरक्षा और प्रशासनिक व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। दौरे के दौरान, हज अधिकारी मौ. अहसान, अब्दुल कादिर, दरगाह सुपरवाइजर सैय्यद इंतेखाब आलम, शारिक नियाजी, असलम कुरैशी, अकाउंटेंट सद्दाम हुसैन, सहित अन्य कर्मचारीगण मौजूद रहे।

उत्तराखंड