*मुस्लिम आबादी क्षेत्र स्थित प्राचीन कर्णधाम मंदिर में श्रद्धालुओं ने पुलिस सुरक्षा में किया जलाभिषेक।*

नगर पंचायत पिरान कलियर के महमूदपुर में स्थित प्राचीन कर्णधाम मंदिर में हर साल की तरह ही इस वर्ष भी शिव भक्तों ने गंगा से जल भर कर मंदिर में जलाभिषेक किया।प्राचीन कर्णधाम मंदिर जिस जगह पर स्थित है ओर जहां से गुजर कर शिव भक्त जलाभिषेक करते है वहां पर चारो तरफ मुस्लिम आबादी होने की वजह से आज सुबह से ही थाना पुलिस व कांवड़ ड्यूटी में लगी फोर्स की पैनी नजर थी।लेकिन यहां की हिन्दू मुस्लिम एकता की मिसाल है कि चाहे साबिर पाक की दरगाह हो या प्राचीन मंदिर कोई भी धर्म का व्यक्ति किसी की इबादत में कोई दखल नही देता।शिवभक्तों द्वारा आज शिवरात्रि पर प्राचीन कर्णधाम मंदिर में हर्षोउलास से जलाभिषेक किया गया।मुस्लिम आबादी के बीच मंदिर होने के मद्देनजर पुलिस भी शिव भक्तों को चारों तरफ से सुरक्षा में लगी रही।मंदिर परिसर में शिवभक्तों के  पहुँचने पर क्षेत्र के सभी लोगो ने स्वागत किया।इस अवसर पर भाजपा प्रतियासी रहे जयभगवान सैनी,चंद्रप्रकाश बात,विपिन गर्ग,अश्वनी सैनी प्रधान सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

उत्तराखंड