चैयरमैन प्रतिनिधि व आरिफ की प्रतिष्ठा से जुड़ा आटा चक्की विवाद

 

*”वक़्त बर्बाद करने वलों को,, वक़्त बर्बाद करके छोड़ेगा!,,,*

*नगर चैयरमैन प्रतिनिधि व आरिफ आदि ने बनाया प्रतिष्ठा का सवाल*
*रुड़की/पिरान कलियर!*
*अनवर राणा!*

*”कद्र दान करते हैं, मेरी इस्लाह और हौसला अफजाई..*
*दानिशमंदों को है शिकवा, कि में ग़लत और वाहियात लिखता हुँ!!*
जी हां *”सांप ने निगली मेंढकी, निगलें तो जान जाए और उगले तो शान जाए,,* वाली कहावत इन दिनों पिरान कलियर नगरपंचायत के गाँव बेडपुर में सार्थक हो रही है। जहां एक छोटा सा विवाद बड़ा विकराल रूप ले चुका है। विवाद पहले कलियर थाने पहुँचा, फिर सम्बंधित विभाग और जिलाप्रशासन, लेकिन विवाद का समाधान नही हुआ, इसके बाद राजनीतिक गलियारों में विवाद खूब घुमा, लेकिन यहां भी कोई समाधान ना हो सका, इसके बाद ये छोटा सा विवाद मान्य हाईकोर्ट तक पहुँच गया,
जी हां मामला एक आटा चक्की का विधुत कनैक्शन काटने और जोड़े जाने का है, जो लगभग एक माह पहले गाँव के कुछ लोगों के द्वारा लोड अधिक बताकर एक विधुत पोल से हटा दिया गया था, तब से ही आटा चक्की बन्द पड़ी है, कई बार सम्बंधित विभाग और प्रशासन की टीम मौका मुआयना के लिए पहुँची लेकिन समाधान नही करा पाई,,
दरअसल मामला आन बान ओर शान का बनाकर दोनों ही पक्ष अपने को ऊंचा साबित करने के लिये रात दिन अपने राजनीतिक आकाओं के पास जाकर इज्जत की दुहाई देने पर मजबूर हो रहे है। हालांकि मामला हाइकोर्ट से आदेशित होकर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की के यहां विचाराधीन है।लेकिन दोनों ही पार्टी के लोगो यह मामला गले की फांस बन गया ओर यह कहना बिल्कुल गलत नही होगा कि *सांप ने पकड़ी मेंढकी,निगले तो जान जाए,उगले तो शान जाए।अब इस मामले में स्थानीय कोंग्रेस विधायक व नगर पंचायत चैयरमैन प्रतिनिधि बनाम तार काटने वाले आरिफ आदि की इज्जत से जुड़ा होने की चर्चा ग्राम में जोरो पर चल रही है।अब देखना यह है कि ऊंट किस करवट बैठता है*

उत्तराखंड