*साथ मे रह रही भांजी से बलात्कार के आरोपी मामा को गंगनहर पुलिस ने किया गिरफ्तार,भेजा जेल*

*साथ मे रह रही भांजी से बलात्कार के आरोपी मामा को गंगनहर पुलिस ने किया गिरफ्तार,भेजा जेल*

सहारनपुर निवासी एक व्यक्ति ने कुछ दिन पूर्व अपनी बारह साल की पुत्री से बलात्कार किया जाने की घटना से सम्बंधित तहरीर दी गयी थी ।तहरीर में उन्होंने सौतेले मां पर आरोप लगाया था कि उसकी पुत्री शिवपुरम रुड़की में मेरी दूसरी पत्नी के भाई के साथ रह रही थी।शक होने पर अपनी पुत्री को अपने साथ ले जाकर पूछताछ की तो मामला बलात्कार और वीडियो बनाई जाने तक का निकला।पिता ने गंगनहर थामे पहुंचकर मनोज निवासी शिपुरम के खिलाफ तहरीर दी थी।तहरीर पर गगनहर पुलिस ने आज आरोपी मनोज को पकड़कर चिप बरामद कर जेल भेज दिया। 

उत्तराखंड