प्राइमरी पाठशाला बेडपुर में ध्वजारोहण किया पूर्व प्रधान इरफान ने

प्राइमरी पाठशाला बेडपुर में ध्वजारोहण किया पूर्व प्रधान इरफान ने

आज स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर जहां सरकारी अर्ध सरकारी स्कूल कॉलेजों में आजादी का जश्न मनाया जा रहा है वही ग्राम बेडपुर के प्राइमरी पाठशाला में पूर्व प्रधान इरफान के द्वारा देश की आन बान शान देश के तिरंगे का ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर नगर पंचायत पिरान कलियर के ग्राम बेडपुर डॉ इरफान पूर्व प्रधान ने कहा की देश की आज़ादी के लिए सभी धर्मो के लोगो ने बलिदान दिया है और हमे ये हमारी देश की शान तिरंगा मिला है हम सब हिंदुस्तानी हमेसा ये आज़ादी का जश्न मनाते रहेगे
इस अवसर पर प्राइमरी पाठशाला बेडपुर की हेड मास्टर हिना कौसर,अध्यापक संजय वत्स सहित सभी अध्यापिका व अध्यापक सहित ग्राम वासी मौजूद रहे।झंडारोहण के उपरण बच्चों में मिष्ठान वितरित किया गया।

उत्तराखंड