ग्राम महमूदपुर में दो पक्षो में झगड़ा,पुलिस ने चोटिल को भेज मेडिकल उपचार के लिये सिविल अस्पताल

ग्राम महमूदपुर में दो पक्षो में झगड़ा,पुलिस ने चोटिल को भेज मेडिकल उपचार के लिये सिविल अस्पताल

पिरान कलियर।
अनवर राणा!
कलियर थाना क्षेत्र के ग्राम महमूदपुर में घर के सामने लगी कुड़ी को लेकर दो पक्षो में झगड़ा हो गया, जिसके बाद दोनों पक्षो में जमकर लाठी डंडे चले, इस दौरान कुछ लोग घायल भी हो गए, सूचना पर पहुँची पुलिस ने मामला शांत कराते हुए घायलों को मेडिकल के लिए रुड़की सिविक अस्पताल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार पिरान कलियर नगरपंचायत क्षेत्र के ग्राम महमूदपुर में दो पक्षो के बीच उस समय झगड़ा हो गया जब एक पक्ष के घर के सामने कुछ लोग कूड़ा डाल रहे थे, पहले दोनों पक्षो के बीच कहासुनी हुई देखते ही देखते कहासुनी मारपीट में बदल गयी, दोनों पक्षो की ओर से लाठी डंडे चले, जिसमे एक पक्ष के तीन लोग घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय पुलिस ने मेडिकल के लिए रुड़की सिविल अस्पताल भेज दिया, बताया जा रहा है महमूदपुर निवासी मासूम अली के घर के सामने पिछले लम्बे समय से कूड़े का ढेर लगा है, जिसे हटवाने के लिए मासूम अली ने नगरपंचायत ईओ और अध्यक्ष के कई बार गुहार लगाई, समस्या का समाधान ना होने पर मासूम अली ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत भी की, बताया गया है कि एक दिन पूर्व मुख्यमंत्री पोर्टल की शिकायत पर कुछ अधिकारी कर्मचारी मौका मुआयना करने आए थे, लेकिन बैरंग ही लौट गए, रविवार को एक बार फिर कुड़ी के ढेर पर गोबर डालने को लेकर कहासुनी हुई और बड़ा विवाद उत्पन्न हो गया, झगड़े में लाठी, डंडे चले और कुछ लोग घायल हो गए, जिन्हें उपचार और मेडिकल के लिए रुड़की सिविल अस्पताल भेज दिया। बता दे कि कुड़ी को लेकर काफी दिनों से दोनों पक्षो के बीच तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई थी, समय रहते समस्या का निदान यदि हो जाता तो शायद इस विवाद का जन्म ना होता, वही लोगो का मानना है कि यदि कुड़ी की समस्या का निदान ना हुआ तो फिर विवाद उत्पन्न होगा।

उत्तराखंड