नगर पंचायत को साफ सुथरा रखना पहली प्रार्थमिकता,,,,,ई ओ विनोद श्रय*

नगर पंचायत को साफ सुथरा रखना पहली प्रार्थमिकता,,,,,ई ओ विनोद श्रय*

*नगर पंचायत को साफ सुथरा रखना पहली प्रार्थमिकता,,,,,ई ओ विनोद श्रय*

पिरान कलियर(अनवर राणा)

नवनियुक्त नगर पंचायत विनोद श्रय ने आज सबसे पहले नगर पंचायत कार्यालय में पहुंचकर विधिवत चार्ज लिया ओर चेयरमैन व प्रतिनिधि से मीटिंग कर कार्यभार शुचारु रूप से चालू कर दिया।शनिवार को नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी विनोद श्रय ने खुद सफाई व्यवस्था का जिम्मा सम्भालते हुवे मुख्य बाजारों में फैली गंदगी व कूड़े के ढेरों को देखकर नाराजगी प्रकट की।साथ ही सफाई सुपरवाइजर को मौके पर बुलाकर हड़काते हुवे कहा कि शहर की सफाई व्यवस्था के साथ कोई समझौता नही किया जाएगा।उन्होंने स्वयम खड़े होकर कर्मचारियो से सफाई कराई और रोजाना पूरे नगर क्षेत्र में साफ सफाई अच्छी तरह से न पाए जाने पर सुपरवाइजर के खिलाफ कार्यवाही करने की भी बड़ी बात कही।इस मौके पर सफाई नायक अमित राज,सफाई सुपरवाइजर राशिद अली आदि कर्मचारी मौजूद रहे।

उत्तराखंड