प्लास्टिक मुक्त देश बनाने कि मुहिम मे साईकिल रैली का आयोजन
रुड़की (देशराज)

भारतीय अकादमी तांशीपुर के एनसीसी कैडेटों के द्वारा प्लास्टिक मुक्त देश बनाने कि मुहिम मे साईकिल रैली का आयोजन किया गया। रैली का प्रभव स्कूल से होकर रेलवे स्टेशन , गणेशपुर गंग नहर पुल सैनिक कॉलोनी होते हुए चंद्रशेखर चौक से होते हुए वापिस विद्यालय प्रांगण तक किया गया। रैली का मुख्य विषय प्लास्टिक मुक्त भारत रहा जिस को संबोधित करते हुए विद्यालय के एनसीसी सहायक अधिकारी अरविंद चौधरी ने प्लास्टिक से होने वाली हाथियों के विषय में जानकारी दी तथा प्लास्टिक के स्थान पर प्रयोग में लाई जाने वाले उपलब्ध संसाधनों के विषय पर जानकारी दी। इसी क्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य ब्रह्मपाल शर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किए साथ ही विद्यालय के एनसीसी केयर टेकर जितेंद्र सिंह बिष्ट ने साइकिल रैली के पूर्ण रूपरेखा तैयार की साइकिल रैली करने के दिशा निर्देश कर्नल कमान अधिकारी गौरव कार्गी 84 बटालियन एन सी सी रुडकी के द्वारा दिए गए। रैली विद्यालय जिसका नेतृत्व सीनियर उदित धीमान तथा सहायक एनसीसी ऑफिसर अभिजीत सालार के द्वारा किया गया। रैली के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणों के द्वारा सुझाव भी दिए गए। ग्रामीणों को प्लास्टिक से होने वाली हानि के विषय में जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर क्रेडिट विशाल, रितिका, साला, मेघा चौधरी, अभिषेक त्यागी, कनिका, अभिजीत, यासिर, तारीफ, निशू, शीतल, पूर्णिमा, दिव्यांशु, साहस, खुशी आदि उपस्थित रहे।

उत्तराखंड