कलियर में मखदूम अलाउद्दीन अली अहमद साबिर के 751वें उर्स के मद्देनजर आस्थावान ने रंग रोगन का कार्य किया शुरू
बुरहान राजपूत
पिरान कलियर
विश्व प्रसिद्ध दरगाह हजरत मखदूम अलाउद्दीन अली अहमद साबिर के उर्स मुबारक में महीने भर का समय बाकी है । जिससे कलियर में तैयारियां शुरू हो गई है । दरगाह परिसर में एक आस्थावान के जरिये हर साल उर्स से पूर्व रंग रोगन कार्य के कार्य को अंजाम कई वर्षों से दिया जा रहा है।ये दरगाह से आस्था रखने वाले जायरीन लंबे समय से रंग रोगन का कार्य कराते आ रहे है। लेकिन दरगाह प्रशासन की ओर से अभी तक किसी भी तरह की कोई तैयारी शुरू नहीं की है। जिससे ऐसा लग रहा है कि आने वाला उर्स भ्रष्टाचार की भेंट चढ़कर रह जायेगा। क्योंकि अभी तक वार्षिक ठेके होने के बावजूद भी उनको वर्क ऑडर नही दिया जिससे कर्मियों द्वारा ठेको पर बैठकर अवैध धन उगाही कर दरगाह की आय को बन्दरबांट लगातार जारी है। जिससे दरगाह को काफी नुकसान हो रहा है । दरगाह प्रशासन की ओर से ठेको की स्वीकृति होने के बाद भी दरगाह कर्मियों से चलवाने को लेकर प्रबंध व्यवस्था पर सवाल खड़ा हो रहे है। जिससे दरगाह की आय को लाखों का नुकसान हो रहा है।ओर आस्थावान लोग एक माह पूर्व ही दरगाह कि ख़िदम्मत में रंगरोगन का कार्य अन्जाम दे रहे है ।दरगाह प्रबंधन कुम्भकर्णी नीद अभी तक भी तोड़ने का नाम नही ले रहा है।जिससे उर्स 2019 में लाखो देश विदेश से आने वाले जायरीनों को भारी परेशानियों का सामना करने पर मजबूर होना पड़ सकता है।