मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम जी के आदर्शों पर चलकर हमें जीवन यापन करना चाहिये: मदन कौशिक

मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम जी के आदर्शों पर चलकर हमें जीवन यापन करना चाहिये: मदन कौशिक

मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम जी के आदर्शों पर चलकर हमें जीवन यापन करना चाहिये: मदन कौशिक

9897311284
रुड़की (देशराज)। नगर में विभिन्न स्थानों पर रामलीला का मंचन शुरू हो चुका है।रामलीला दर्शन के लिए बड़ी संख्या में धर्मप्रेमी रामलीला स्थल पर पहुंच रहे हैं। श्री सनातन धर्म सभा रामलीला समिति रामनगर, विश्वकर्मा चौक रुड़की,श्री रामलीला समिति अस्पताल रोड, श्री रामलीला समिति नेहरू स्टेडियम, श्री रामलीला समिति खंजरपुर तथा श्री रामलीला समिति रजिस्टर्ड बीटी गंज की ओर से रामलीला का मंचन प्रारंभ हो गया है।बीटी गंज रामलीला समिति की ओर से विधि-विधान, पूजा अर्चना एवं आरती के साथ ही रामलीला का शुभारंभ हुआ। बीटी गंज रामलीला समिति का उद्घाटन करने पहुंचे प्रदेश के कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम जी के आदर्शों पर चलकर हमें अपना जीवन यापन करना चाहिये। उन्होंने कहा कि हमें रामलीला से प्रेरित होकर उनके सभी सत्कर्मों को जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन निरंतर होने चाहिए, जिससे भारतीय संस्कृति एवं धार्मिक संदेश जन-जन तक पहुंचाया जा सके। बीटी गंज रामलीला के सौ वर्ष पूरे होने पर अतिथि द्वारा एक स्मारिका का विमोचन भी किया गया। कमेटी द्वारा सभी अतिथियों का पटका आदि भेंट कर सम्मान किया गया, वहीं दूसरी ओर रामनगर में उद्घाटन करते हुए पूर्व मंत्री मनोहर लाल शर्मा, भाजपा पूर्व जिला महामंत्री गौरव गोयल, नवीन कुमार जैन एडवोकेट, वरिष्ठ नेता संजय अरोड़ा आदि ने श्रीराम के चरित्र एवं आदर्शों पर प्रकाश डाला।पूजा-अर्चना तथा फीता काटकर विधिवत रूप से रामलीला का शुभारंभ किया गया। वहीं अस्पताल रोड स्थित रामलीला का उद्घाटन भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मयंक गुप्ता तथा पूर्व मंत्री मनोहर लाल शर्मा ने विधिवत रूप से फीता काटकर किया। खंजरपुर में रामलीला का उद्घाटन भाजपा नेता गौरव गोयल एवं नवीन कुमार जैन द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। रामलीला समिति की ओर से दोनों अतिथियों का स्मृति चिन्ह एवं पटका पहनाकर स्वागत किया गया। वहीं नेहरू स्टेडियम में रामलीला का उद्घाटन पूजा अर्चना एवं विधि-विधान के साथ हुआ।
इस अवसर पर पूर्व विधायक सुरेश चंद जैन, सौरभ सिंघल, मनोज अग्रवाल, प्रदीप जैन, नवनीत गर्ग, राकेश गर्ग, रजनीश गुप्ता, संजीव गुप्ता, नीलू विशाल, सचिन गुप्ता, शशिकांत अग्रवाल, अजय सिंघल, शिवम अग्रवाल, देशबंधु गुप्ता, चौधरी धीर सिंह, सुशील त्यागी, ममतेश शर्मा, रजनीश शर्मा, पूर्व मेयर यशपाल राणा, प्रवीण मेंदीरत्ता, अरविंद कश्यप, प्रमोद जौहर, सुरेंद्र अरोड़ा, संजीव कुमार शर्मा, विनय शर्मा, जेपी शर्मा, प्रमोद गोयल, सागर गोयल, राजीव भारद्वाज, राजीव शर्मा, दिनेश शर्मा, अजय कौशिक आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

उत्तराखंड