मुलदासपुर बढ़ेडी रोड़ का मामला,PWD की अनदेखी के कारण हो सकता है बड़ा हादसा,आखिरकार कौन होगा जिम्मेदार?*

मुलदासपुर बढ़ेडी रोड़ का मामला,PWD की अनदेखी के कारण हो सकता है बड़ा हादसा,आखिरकार कौन होगा जिम्मेदार?*

*PWD की अनदेखी के कारण हो सकता है बड़ा हादसा*
*आखिरकार कौन होगा जिम्मेदार?*

बहादराबाद (बुरहान राजपूत)

सड़क में खड्डे है या गड्ढों में सड़क ये कहावत आजकल हर इन्सान की जबान पर है। केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा सड़कों के खड्डो को दुरुस्त करने का कार्य किया जा रहा है लेकिन कुछ अधिकारियों द्वारा सड़कों को लेकर अनदेखी की जा रही है। ग्राम बढेडी राजपूतान में पीडब्ल्यूडी के अंतर्गत बाईपास सड़क का निर्माण किया गया था। जो मुलदासपुर उर्फ माजरा, फोरी नगर, शान्तरशाह, बहादरपुर, बहादरपुर सैनी अन्य गांव को जोड़ते हुए बाईपास धनौरी निकल जाती है। लेकिन सड़क पर बनी पुलिया किसी बड़े हादसे का सबब बन सकती है।
बढेडी राजपूतान में पीडब्ल्यू के अंतर्गत एक पुलिया का निर्माण किया गया था। जो चंद दिनों के बाद ही क्षतिग्रस्त हो गई थी। ग्राम प्रधान द्वारा किसी बड़े हादसे को देखते हुए उस पुलिया का दोबारा से निर्माण कराया गया। लेकिन भारी वाहनों के गुजरने के कारण पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई। 8 महीने गुजर जाने के बाद भी पीडब्ल्यूडी के अधिकारियो द्वारा पुलिया को ठीक कराने की सुध नहीं ली गई है। जिससे आमजन को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
वही ग्राम प्रधानपति रविन्द्र सैनी का कहना है कि पुलिया करीब 8 महीनों से क्षतिग्रस्त है। पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को क्षतिग्रस्त पुलिया के संबंध से अवगत कराया गया था। लेकिन विभागीय अधिकारियों ने क्षतिग्रस्त पुलिया के बारे में मामला संज्ञान में नहीं लिया गया। ग्राम प्रधान ने यह भी बताया कि इस टूटी हुई पुलिया को मैंने अपने स्तर से ठीक कराया क्योंकि राहगीरों को आने-जाने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। लेकिन यह पुलिया किसी बड़े हादसे का सबब बन सकती है।

उत्तराखंड