इमली खेड़ा पुलिस ने मोटर चोरी की घटना पर पाया तुरन्त काबू,पुलिस अधिकारियों ने कि प्रसंशा।
पिरान कलियर।
अनवर राणा।
थाना पिरान कलियर प्रभारी के द्वारा अधिकारियों के निर्देशन में दो दिन पूर्व हबीबपुर निविदा निवासी अजनेश के ट्यूवेल से चोरी हुई मोटर की तहरीर पर चोरो की तलाश के लिये टीम बनाकर घटना का खुलासा करने के आदेश दिये गये थे।जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुवे इमली खेड़ा चौकी इंचार्ज अजय शाह व अन्य कर्मचारिगनो ने चोरो की तलाश के लिये सर्विसलैंस व मुखबिरों को लगाया गया था।मुखबिरों की सूचना पर नील कंठ ढाबे के पास भगवानपुर हरिद्वार रोड से चोरी गयी ट्यूवेल मोटर व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल के साथ एक अभियुक्त को पकड़ लिया जबकि दूसरा साथी फरार हो गया।पकड़े गए अभियुक्त ने पुलिस पूछताछ में अपना नाम फारुख पुत्र नवाब निवासी धीरमजरा थाना भगवानपुर बताया व फरार साथी का नाम तालीम पुत्र सलिम निवासी उपरोक्त बताया गया है ।पुलिस फरार अभियुक्त की तलाश में लगी है ओर पकड़े गये अभियुक्त फारुख को मै चोरी के माल न्यायालय में पेशकर जेल भेजने की कार्यवाही कर रही है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,एस पी देहात,सी ओ रुड़की व थाना अध्यक्ष संतोष कुंवर ने तत्काल चोरी की घटना का खुलासा करने पर इमलीखेड़ा चौकी इंचार्ज व पुलिस टीम की प्रसंशा की है।

उत्तराखंड