गंगोह उपचुनाव में बसपा प्रतियासी की सादगी व असलियत के आगे कयादत के छुटे पसीने,क्षेत्र से दलित मुस्लिम व पिछडो का मिल रहा जन समर्थन।
गंगोह/सहारनपुर रिपोर्ट,,
*चो0 अनवर राणा।*
गंगोह उपचुनाव में चारो ही पार्टीयो ने अपने तरकस के सभी तीर आजमाने तेजी से शुरू कर दिया।कुछ लोगो द्वारा जहां भृमित करने वाले जातिगत आंकड़े पेश किये जा रहे है वही प्रतियासियो द्वारा भी कोई कोर कसर बाकी नही छोड़ी जा रही भाजपा प्रतियासी के पक्ष में प्रदेश के मंत्री से लेकर सन्तरी तक चुनाव को अपने पक्ष में करने में लगे है वही कोंग्रेस पार्टी के प्रतियासी नोमान मसूद व स्वयम द्वारा घोषित कयादत इमरान मसूद भी गांव की खाक छानकर परिवार की खोई प्रतिष्ठा का हवाला देकर अपने लिये वोट मांग रहे है।सपा व कोंग्रेस की स्थिति इस चुनाव में एक जैसी ही लग रही है ओर तीसरे चौथे नम्बर की लड़ाई में जनता को गुमराह करने में लगे है जबकि बसपा प्रतियासी चो0 इरशाद अपनी सादगी व दलित मुस्लिम व पिछड़ा गठजोड़ बिठाकर जनता के बीच पहुंच रहे है।ओर चो0 इरशाद की सादगी व गंगोह की राजनीति करने की मुहिम अपना डंडा व झंडा लेकर करने की चिंघाड़ के आगे कयादत सहित सभी के पसीने छूटते दिखाई देने लगे है।चुनाव किस करवट जीत का सेहरा बंधेगा यह तो आने वाला वक्त बता पायेगा लेकिन इतना जरूर है कि गंगोह की जनता भी यह मान रही है की मुख्य लड़ाई बसपा प्रतियासी चो0 इरशाद व भाजपा प्रतियासी चो0 कीरत सिंह की ही रहेगी।कयादत का परिवार व चौधरी बन्धु आखिर तक चौथे तीसरे की लड़ाई में ही रहते दिखाई देने लगे है।