हरियाणा निवासी युवक को  अवैध चाकू के साथ  किया गिरफ्तार

हरियाणा निवासी युवक को अवैध चाकू के साथ किया गिरफ्तार

हरियाणा निवासी युवक को अवैध चाकू के साथ किया गिरफ्तार*
पिरान कलियर।
अनवर राणा।
कलियर पुलिस अवैध कारोबारियों व असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्ती से अभियान में लगी है।जिसका परिणाम भी क्षेत्रवासियो को मिल रहा है ।कलियर पुलिस की कार्यवाही से क्षेत्र में कोई अपिर्य घटना भी घटित नही हो पा रही है ।मुखबिर की सूचना पर चेतक पुलिस ने आज शैतान चोक से राजन पुत्र सुशील निवासी चांदनी बाग जिला पानीपत हरियाणा को संदिगध घूमते हुवे मय अवैध चाकू के गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।जनता में भी कलियर पुलिस द्वारा ततपरता से अवैध कारोबारियों के खिलाफ की जा रही कार्यवाही की प्रसंशा की जा रही है।संतोष कुवँर थाना अध्यक्ष का कहना है कि धार्मिक क्षेत्र से बुरे कार्यो को करने वाले आपराधिक लोगो का सफाया करना ही हमारा लक्ष्य है।पकड़ ने वाली टीम में चेतक सिपाही शमशेर,रहीश खान,होमगार्ड राजा राम सामिल रहे।

उत्तराखंड