नगर पंचायत क्षेत्र को रोशनी से वंचित करने की विरोधियों की मुहिम को हरगिज नही होने दिया जाएगा पूरा,,,सफक्कत प्रतिनिधि

नगर पंचायत क्षेत्र को रोशनी से वंचित करने की विरोधियों की मुहिम को हरगिज नही होने दिया जाएगा पूरा,,,सफक्कत प्रतिनिधि

*नगर पंचायत क्षेत्र में खम्भो पर जल रही लाइट की भी कुछ विरोधी लोगो ने की विधुत विभाग को शिकायत*

*नगर पंचायत कलियर में विकास देखने वालों में ही नही देखना चाहते क्षेत्र को जगमग कुछ लोग*
पिरान कलियर।
अनवर राणा।
पिरान कलियर नगर पंचायत के नवगठित बोर्ड ने पहली ही मीटिंग में पूरे क्षेत्र को रोशन रखने के उद्देश्य से हर पोल पर विधुत लाइट लगाकर क्षेत्र को रोशन किया था।जिसका नगर पंचायत की समस्त जनता ने स्वागत ही नही प्रसंशा भी की थी।लेकिन कुछ लोगो को नगर पंचायत में रोशनी को लेकर नागवार गुजरता दिखाई इस बात से ही देता है कि विधुत विभाग के अधिकारियों को लाइट जलने के फोटो देकर शिकायत की गई कि पूरे क्षेत्र में बिना मीटर लगाये नगर पंचायत ने बिजली सप्लाई कर रखी है।जिसपर विधुत विभाग के अधिकारियों ने नगर पंचायत क्षेत्र में लगी सभी लाइटों का कनेक्शन काटने की बात कही है।अब देखना यह जरूरी हो गया है कि क्षेत्र के कुछ लोग सर्दी के मौसम में चोरो व जंगली जानवरों को गांव में घुसने के क्या इंतजाम सरकार से कराना चाहते है जो उन लोगो को नगर पंचायत क्षेत्र जगमग होता अच्छा नही लग रहा है।नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सफ्फकत प्रधान का कहना है कि पोल की लाइट का कोई भी कनेक्शन नही काटने दिया जाएगा नगर पंचायत जल्द ही विधुत मीटर लगवाकर कनेक्शन चलाने का काम करेगी।किसी भी हालत में नगर को रोशनी से वंचित नही होने दिया जायेगा चाहे विरोधी कितना भी दुष्प्रचार व शिकायत क्यों न कर लें,विरोधियों को मुंह की खाने पर मजबूर होना पड़ेगा।

उत्तराखंड