निर्दलीय प्रत्याशी गौरव गोयल का मोहनपुरा में जोरदार स्वागत

निर्दलीय प्रत्याशी गौरव गोयल का मोहनपुरा में जोरदार स्वागत

निर्दलीय प्रत्याशी गौरव गोयल का मोहनपुरा में जोरदार स्वागत

(देशराज़) रुडकी। निर्दलीय मेयर का चुनाव लड़ रहे गौरव गोयल का आज मोहनपुरा में फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान मोहनपुरावासियों को उन्होंने विश्वास दिलाया कि मोहनपुरा का विकास करने में वह पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने कहा कि हाल फिलहाल में नगर निगम में शामिल हुए मोहनपूरा का वह विकास कराना पहली प्राथमिकता रखेंगे। इस दौरान मोहनपुरा वासियों ने भी उनका जोरदार स्वागत किया।
नगर निगम चुनाव को लेकर माहौल इस समय अपने पूरे पड़ाव पर पहुंच गया है। सभी दलों के प्रत्याशी व निर्दलीय प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं सभी प्रत्याशी एक दूसरे को पछाड़ ने कीबोर्ड में अपनी अपनी जीत सुनिश्चित होना बता रहे हैं। इसी के मद्देनजर भाजपा से बागी हुए निर्दलीय प्रत्याशी गौरव गोयल भी अपना जनसंपर्क करते हुए मोहनपुरा में पहुंचे गौरव गोयल का मोहनपुरा पहुंचने पर वहां के स्थानीय लोगों ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया। स्वागत कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने सभी क्षेत्रवासियों से अपने पक्ष में वोट की अपील की। उन्होंने कहा कि यदि क्षेत्र के लोगों ने उन पर एक बार विश्वास कर उन्हें नगर निगम में भिजवा दिया तो वह मोहनपुरा के विकास में कोई कमी नहीं होने देंगे। इस दौरान मोहनपुरा में जगह-जगह पर उनका फूल मालाओं से और ढोल नगाड़ों से गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। इस अवसर पर उनके साथ भारी संख्या में समर्थकों की भीड़ उपस्थित रही।

आस पास