दैनिक रुड़की बुलेटिन (अनवर राणा/देशराज)::-
रूड़की। रुड़की नगर निगम मेयर पद के कांग्रेस प्रत्याशी के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन आज विधिवत रूप से नेहरू स्टेडियम के नजदीक दुर्गा चौक पर हुआ।इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुऐ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा प्रदेश में प्रदेश की निकम्मी भाजपा सरकार ने विधान सभा चुनाव में किया कोई वादा पूरा नही किया है।
प्रदेश अध्यक्ष ने रूड़की मेयर पद के कोंग्रेसी प्रत्याशी पूर्व मेयर यशपाल राणा के छोटे भाई रिशू राणा को भारी मतों विजय बनाने की अपील की।वही पूर्व मेयर यशपाल राणा ने शहर की जनता से पूर्व में किये गए निष्पक्ष व ईमानदारी से कार्यो को देखते हुवे रिशु राणा को भारी बहुमत से जिताने की अपील की। इस दौरान जनसभा को संबोधित करने वालों में भगवानपुर विधायक ममता राकेश, मंगलौर विधायक काजी निजामुद्दीन, पूर्व विधायक हरिद्वार अंबरीश कुमार, मेयर हरिद्वार अनीता शर्मा, पूर्व गृहराज्यमंत्री राम सिंह सैनी,डॉ. चौधरी रकम सिंह, राजपाल सिंह, चौधरी राजेंद्र सिंह, पूर्व राज्य मंत्री डॉ. संजय पालीवाल, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष दिनेश कौशिक, नगर अध्यक्ष कलीम खान, श्री गोपाल नारसन, सुभाष सरीन, ईश्वर लाल शास्त्री, दिलीप कुमार, विकास त्यागी, किरण भाटिया, मुनेश त्यागी ,विशाल शर्मा, सचिन चौधरी, विजयपाल, उदय सिंह पुंडीर, जितेंद सिंह, अशोक शर्मा,मोरली मनहोर,विमला पांडे, आदि कांग्रेसी उपस्थित रहे इस दौरान सभा में भारी भीड़ देखने को मिली।