वार्ड भ्रातनगर की जनता की सेवा के लिए हर तरह खरा उतरूंगा व हर समय रहूंगा उपलब्ध: नदीम अहमद
अनवर राणा।
रुड़की। नगर निगम पार्षद का चुनाव लड़ रहै वार्ड नम्बर 36 प्रत्याशी नदीम अहमद ने कहा कि वह वार्ड की जनता की सेवा के लिए हर समय उपलब्ध रहेंगे।नगर व वार्ड के विकास कार्यों को लेकर पारदर्शिता बरती जाएगी तथा जनता की गाढ़ी कमाई का पैसा जनता की एवं नगर की सेवा में लगाया जाएगा। यह बात उन्होंने भारत नगर स्थित लोगों को अपने संबोधन में कही। उन्होंने कहा कि वार्ड व नगर में आज अनेक समस्याएं है, जिनका लंबे समय से वार्ड 36 की व नगर की जनता को नुकसान उठाना पड़ रहा है। । नालों की सफाई, जाम की समस्या तथा वार्ड को स्वच्छ एवं सुंदर बनाए रखने के लिए वह एक नया प्लान तैयार कर भारत नगर को बेहतर से बेहतर सुविधा देने के लिए कार्य करेंगे। अध्यक्षता करते हुए को इरफान मलिक ने कहा कि नदीम अहमद लंबे समय से वार्ड व नगर के लोगों की सेवा करते आ रहे हैं और यदि नगर की जनता ने उन्हें एक बार सेवा करने का मौका दिया तो हमें उम्मीद एवं पूरा विश्वास है, कि वह भारत नगर व नगर के जनता की उम्मीदों पर पूरी तरह खरा उतरेंगे।इस मौके पर अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।