नगर आयुक्त नूपुर वर्मा ने किया सर्वेक्षण भ्रमण दौरा  स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास: नरेंद्र

नगर आयुक्त नूपुर वर्मा ने किया सर्वेक्षण भ्रमण दौरा स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास: नरेंद्र

नगर आयुक्त नूपुर वर्मा ने किया सर्वेक्षण भ्रमण दौरा

स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास: नरेंद्र

देशराज (रुड़की)।
अनवर राणा।
स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत रुड़की शहर के विद्यालय में स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के अंतर्गत कैंट बोर्ड स्कूल रुड़की में नगर निगम की नगर आयुक्त नूपुर वर्मा द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण भ्रमण द्वारा किया गया इस दौरान उन्होंने छात्र-छात्राओं को स्वच्छता के प्रति प्रेरित किया उन्होंने कहा कि साफ सफाई हमारे जीवन में बहुत आवश्यक है यदि हम साफ-सुथरे और अपने आसपास साफ-सफाई रखेंगे तो हम बीमारी से भी मुक्त रहेंगे। इस अवसर पर स्कूल प्रधानाचार्य नरेंद्र कुमार ने भी छात्र छात्राओं को बताया कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है।
बुधवार कैंट बोर्ड स्कूल में स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के अंतर्गत नगर निगम की नगर आयुक्त नूपुर वर्मा व चंद्रकांत भट्ट सहायक नगर आयुक्त व यतेंद्र चौधरी ब्रांड एंबेसडर स्वच्छ भारत अभियान भारत सरकार एवं उनकी टीम के सदस्यों में मदन भारती, सुश्री नैंसी, राज मोरिया, सुश्री मनीषा, सुश्री शिवानी, गौतम, सुमित कुमार आदि के द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण भ्रमण द्वारा किया गया। इस दौरान छात्र छात्राओं को स्वच्छता के विषय में बताया गया और सभी को स्वच्छता का संदेश दिया। छात्र छात्राओं को गीले और सूखे कचरे को अलग अलग कर हरे और नीले कूड़ेदान में डालने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर सुभाष सिंह, रविंद्र कुमार राय, अरुण कुमार, शिक्षा, दिनेश सिंह, अमरीश कुमार, राजीव कपिल, सिद्धार्थ कपूर, मोहम्मद कलीम, सचिन कनौजिया, कमल रावत, विशाल कनौजिया, तालिब हुसैन, हुकम सिंह, मुकेश कुमार, विपिन कुमार, मेहरबान अली, आशु, कोमल सिंह आदि स्कूल के कर्मचारी शिक्षकगण उपस्थित रहे।

उत्तराखंड