एस एस पी के निर्देश पर टीम गठित कर कोतवाली पुलिस रुड़की ने आठ जुआरियों को भेजा जेल,,
रुड़की।
अनवर राणा।
सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस ने जुआ खेलने के आरोप में आठ लोगों गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों को जुआ अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया।रुड़की सिविल लाइंस कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश अनुसार सट्टे एवं खाईबाड़ी पर लगाम कसने के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत गठित की गई टीम द्वारा इस्लाम नगर में छापामारी की गई। वहां सार्वजनिक स्थान पर हार-जीत की बाजी लगाकर आठ लोग सामूहिक रूप से जुआ खेलते गिरफ्तार किए। पकड़े गए आरोपियों के पास से 4700 रूपये की नकदी एवं ताश की गड्डी बरामद की गई।पकड़े गए आरोपियों के नाम मोहम्मद इकबाल,मोहम्मद शकील,शहाबुद्दीन,इकराम, नसरुद्दीन शाह,नूर मोहम्मद, आरिफ और शादाब है।सभी आरोपी मच्छी मोहल्ला माहिग्रान के रहने वाले हैं। आरोपियों को पकड़ने वाली टीम में कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह एसएसआई प्रदीप कुमार,उपनिरीक्षक नरेंद्र सिंह,अंकुर शर्मा, कॉन्स्टेबल निरीक्षक सचिन कुमार,विजय यादव,राजे सिंह,लईक अहमद,नीरज राणा और आशुतोष शामिल रहे।