महिला व छात्र छात्राओं से सम्बंधित उत्पीड़न व अपराध की रोकथाम को इसी तरह भविष्य में भी किये जायेंगे जागरूकता प्रोग्राम

महिला व छात्र छात्राओं से सम्बंधित उत्पीड़न व अपराध की रोकथाम को इसी तरह भविष्य में भी किये जायेंगे जागरूकता प्रोग्राम

*थाना पुलिस पिरान कलियर ने महिलाओं व छात्र छात्राओं को अपराध की रोकथाम के लिये किया जागरूक*
रुड़की।कलियर
अनवर राणा।
पिरान कलियर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम इमलीखेड़ा के राजकीय इंटर कॉलेज में थाना पुलिस कलियर के द्वारा जागरूकता गोष्टी का आयोजन कर महिलाओं व छात्र छात्राओं को देश मे गठित महिला अपराधों की रोकथाम के उपाय बताकर हेल्पलाइन नम्बर पर सूचना देने के लिये जागरूक किया गया।इस अवसर पर थाना अध्यक्ष संतोष कुंवर व उ0नि0 शिवानी नेगी द्वारा छात्राओं से अपील कर कहा गया कि रात्रि के समय कोई भी छात्राएं व महिला किसी अनजान व्यक्ति से कहीं जाने के लिये लिफ्ट न मांगे,उन्होंने कहा कि अगर आप कहीं सुनसान जगह पर हो ओर आपको पुलिस की सहायता की जरूरत पड़े तो तुरन्त 112 नम्बर पर कॉल कर सहायता प्राप्त कर सकती है।उन्होंने अवगत कराया कि महिला उत्पीड़न व अपराध की जानकारी तुरन्त पुलिस को दे यदि कोई समस्या होती है तो नजदीक थाना व चौकी पर रिपोर्ट दर्ज कराए।छात्राओं को महिला जागरूक व महिला सम्बन्धी अपराधों की रोकथाम व बचाव के सम्बंध भलीभांति उचित दिशानिर्देश थाना अध्यक्ष ने दिये।साथ ही सभी को यातायात नियमो का पालन करने के लिये व नशे की रोकथाम को जागरूक किया गया।सभी छात्र छात्राओं को दीये गए दिशा निर्देशों का भलीभांति अनुसरण कर पालन करने हेतु शपथ ली अथवा पुलिस प्रशासन के सहयोग की इच्छा जाहिर की गई।थाना अध्यक्ष संतोष कुंवर ने कहा कि भविष्य में भी इस तरह के जन जागरूकता कार्यक्रम चलाये जाएंगे।

उत्तराखंड