आजाद नगर चौक के डिवाइडर हटाने को लेकर मयंक व बत्रा आमने सामने,,,।

आजाद नगर चौक के डिवाइडर हटाने को लेकर मयंक व बत्रा आमने सामने,,,।

आजाद नगर चौक के डिवाइडर हटाने को लेकर मयंक व बत्रा आमने सामने,,,।
रुड़की।
अनवर राणा।
रुड़की शहर विधायक प्रदीप बत्रा की हठधर्मिता से डिवाइडर को लेकर जनता लगातार परेशान हो रही है, लेकिन तरह तरह के हटकण्डे अड़ा कर प्रदीप बत्रा अपने प्रतिष्ठान के सामने से बन्द किये गए शहर की जनता के रास्ते को खोले जाने का विरोध कर रहे है।जिसको लेकर यहां से गुजरने वाले लोगो के द्वारा पिछले दिनों हफ्ताह भर से अधिक जनहित में धरना देकर अधिकारियों से रास्ता खोलने की मांग की जा चुकी है।इस मामले को लेकर आज प्रदीप बत्रा व मयंक गुप्ता आमने सामने उस समय आ गये जब एक ठेकेदार द्वारा डिवाइडर हटाये गए रास्ते पर दीवार बनाकर रास्ते को बन्द किया जा रहा था।ठेकेदार द्वारा दीवार बनाने के खिलाफ मोहल्ले वासियो ने विरोध किया जिसकी सूचना पाकर मेयर प्रतियासी रहे मयंक गुप्ता भी मौके पर पहुंच गये ओर दीवार बनाने का विरोध करने लगे।जिसपर मयंक गुप्ता ने अधिकारियों से बात की तो अधिकारियों ने रास्ता बन्द करने की बात को मना कर कहा की रास्ते के लिये 12 फीट का रास्ता छोड़ने के आदेश दिये गये हैं।तक जाकर क्षेत्र की जनता ने राहत की सांस ली ओर मयंक गुप्ता के पक्ष में नारे लगाये हैं।लोगो का कहना है की शहर विधायक अपने प्रतिष्ठान के सामने नियम विरुद्ध रोड को बन्द रखना चाहते है,जिससे जनता को लगातार परेशानियों का सामना करने पर मजबूर होना पड़ रहा है।अब देखना यह है कि बत्रा अपने मनसूबे में सफल हो पाते है या मयंक जनता के हित में रोड खुलवाने में कामयाब हो जाएंगे।

उत्तराखंड