छत निर्माण को लेकर झगड़ा कर रहे दो पक्षो के 5 लोगो को शांति भंग में इमली खेड़ा पुलिस ने किया चालान,,,।*
रुड़की/कलियर
अनवर राणा।
पिरान कलियर थाना क्षेत्र अंतर्गत इमली खेड़ा पुलिस चौकी के ग्राम कोटा मुराद नगर के दो पक्षो में आपस मे मकान की छत निर्माण को लेकर विवाद हो गया था।विवाद इतना बढ़ा की दोनों पक्षो में कल रात झगड़ा हो गया ।पुलिस चौकी इमली खेड़ा इंचार्ज अजय शाह ने दोनों पक्षो के पांच व्यक्तियों सहजाद पुत्र हनीफ,नोशद पुत्र हनीफ व दूसरे पक्ष के शौकत पुत्र सफी,शहीद पुत्र शौकत,वासित पुत्र शौकत के खिलाफ शांति भंग की धाराओं में चालान कर गिरफ्तार किया गया।आज माननीय न्यायालय उप जिला अधिकारी रुड़की के समक्ष पेश किया जा रहा है।