छोटे-छोटे प्रयास ग्रामीण विकास में दे सकते हैं बहुत बड़ा योगदान: एके चतुर्वेदी
रुड़की (देशराज)। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) रुड़की में उन्नत भारत अभियान कार्यक्रम के तहत मैनेजमेंट डेवलपमेंट प्रोग्राम ऑन रूलर डेवलपमेंट लीडरशिप पर कार्यशाला का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर आईआईटी निदेशक प्रो एके चतुर्वेदी ने कहा कि छोटे-छोटे प्रयास ग्रामीण विकास में बहुत बड़ा योगदान दे सकते हैं। रुड़की आईआईटी के अनवरत शिक्षा केंद्र में उन्नत भारत अभियान क्षेत्रीय समन्वय संस्थान आईआईटी रुड़की, राष्ट्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज संस्थान उत्तराखंड, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राजस्थान, रुद्रपुर द्वारा मैनेजमेंट डेवलपमेंट प्रोग्राम रूलर डेवलपमेंट लीडरशिप हो रही है। सोमवार को
कार्यशाला का उद्घाटन हुआ। इस अवसर पर आईआईटी रुड़की निदेशक प्रो अजीत कुमार चतुर्वेदी ने कहा कि तकनीकी शिक्षण संस्थान एवं ग्राम वासियों के समन्वित प्रयास से ग्रामीण विकास में शुरू हुई पहल में आईआईटी द्वारा अपनी भूमिका का बहुत ही सुंदर ढंग से निर्वहन करने का हर संभव प्रयास कर रहा है। इससे पहले कार्यशाला समन्वयक प्रोफेसर आशीष पांडे ने अतिथियों और प्रतिभागियों का स्वागत किया। उन्होंने बताया 6 फरवरी तक चलने वाली इस कार्यशाला में पश्चिमी उत्तर प्रदेश उत्तराखंड के उन्नत भारत अभियान कार्यक्रम से जुड़ी प्रतिभागी संस्थानों के छात्रों सरपंच ग्राम प्रधानों के अतिरिक्त इस अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सरकारी विभाग के संबंधित कर्मचारी अधिकारी भाग ले रहे हैं। कार्यशाला में राष्ट्रीय जल विज्ञान संस्थान के पूर्व निदेशक प्रोफेसर जिला ग्रामीण विकास अभिकरण की सहायक परियोजना निदेशक नवनीत घिल्डियाल, विकास हारून, हरीश खेड़ा, नितिन शर्मा, नितिन वर्मा आदि उपस्थित रहे।