घर मे घुसकर मारपीट व जान से मारने की धमकी के आरोप में पति ,पत्नी को गिरफ्तार कर भेज जेल,,,वहीं दूसरी ओर शांतिभंग के आरोपी तीन मोहमदपुर पांडा निवासियों को इमलीखेड़ा पुलिस ने भेजा जेल,,,
रुड़की/कलियर
अनवर राणा।
थाना क्षेत्र पिरान कलियर चौकी क्षेत्र के ग्राम हबीबपुर निविदा निवासी रोहित पुत्र राजेन्द्र व श्रीमती संतोष पत्नी राजेन्द्र को घर मे घुसकर मारपीट करने व जान से मारने के आरोप में न्यायालय से वारंट जारी किया गया था।जिसमे इमली पुलिस ने पति पत्नी दोनों को आज गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया।वही मोहमदपुर निवासी भूमि स्वामी राजपाल पुत्र सम्भु के साथ अपने खेत से पेड़ो को काटने को लेकर विवाद उतपन होने के कारण राजू उर्फ बांदा पुत्र मामचंद,मनोज पुत्र मामचंद जोनी पुत्र धर्म सिंह निवासी मोहमदपुर पांडा को झगड़ा उतपन करने व शांति भंग के आरोप में जेल भेज दिया है।