नाबालिग युवती से शादी का झांसा देकर किया बलात्कार,,,युवती के पिता ने थाने में दी तहरीर तहरीर के आधार पर जांचकर दोषी के खिलाफ होगी सख्त कार्यवाही,,,पोखरियाल

नाबालिग युवती से शादी का झांसा देकर किया बलात्कार,,,युवती के पिता ने थाने में दी तहरीर तहरीर के आधार पर जांचकर दोषी के खिलाफ होगी सख्त कार्यवाही,,,पोखरियाल

नाबालिग युवती से शादी का झांसा देकर किया बलात्कार,,,युवती के पिता ने थाने में दी तहरीर
तहरीर के आधार पर जांचकर दोषी के खिलाफ होगी सख्त कार्यवाही,,,पोखरियाल
रुड़की/कलियर
अनवर राणा।
*थाना क्षेत्र पिरान कलियर के महमूदपुर निवासी वजीर पुत्र सफीर ने अपनी नाबालिग लड़की को बहला फुसला कर तीन दिन गायब रखने ओर उसके साथ बलात्कार करने का आरोप लगाते हुवे थाना पुलिस कलियर को तहरीर देकर लड़की को भगाकर ले जाने वाले युवक सोयब पुत्र आसफ निवासी महमूदपुर के खिलाफ कायवाही की मांग की है।लड़की के पिता वजीर पुत्र सफीर ने तहरीर में बताया कि तीन फरवरी को रात्रि के समय सोयब पुत्र आसफ मेरी नाबालिग लड़की को बहला फुसला कर पानीपत लेकर गया था ,जहां पर सोयब ने मेरी पुत्री के साथ शादी का झांसा देकर लगातार बलात्कार किया है ।उसने बताया कि लड़की को तीन दिन बाद गांव में लाकर छोड़ दिया।जब लड़की को डरी सहमी देखा ओर पूछताछ की तो उसने पूरा किस्सा बयान किया ओर अपने साथ बलात्कार करने की बात कहीं तो घर वाले सहम गये।प्रार्थी ने अपनी नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर बलात्कार करने वाले युवक के खिलाफ पुलिस से कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।थाना प्रभारी प्रकाश पोखरियाल का कहना है कि अभी मामला मेरे संज्ञान में नही है,में कोर्ट में हूँ अगर ऐसा कोई मामला हुआ है तो सम्बंधित के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।*

उत्तराखंड