हरदा को काफी दिनों बाद  याद आयी दरगाह साबिर पाक की हाजरी,,,चादर पोशी  कर मांगी दुआएं,,,

हरदा को काफी दिनों बाद याद आयी दरगाह साबिर पाक की हाजरी,,,चादर पोशी कर मांगी दुआएं,,,

हरदा को काफी दिनों बाद याद आयी दरगाह साबिर पाक की हाजरी,,,चादर पोशी कर मांगी दुआएं,,,
रुड़की/कलियर
सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री कोंग्रेस के कद्दावर नेता हरीश रावत आज दिल्ली जाते समय काफी समय बाद पिरान कलियर पहुँचे जहाँ उन्होंने दरगाह साबिर पाक में अक़ीदत के फूल व चादर पेश कर दुआएं मांगी।
शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कलियर पहुँचकर दरगाह साबिर पाक में चाँदर व फूल पेशकर देश प्रदेश में अमनो अमान की दुआ मांगी।कुछ जानकारों का कहना तो यह है कि हरीश रावत को प्रदेश कोंग्रेस ने जब से हाशिये पर रख दिया है तभी से वह खुद व उनके समर्थक काफी परेशान दिखाई दे रहे हैं, इसलिये आज फिर काफी दिनों के बाद हरदा को दरगाह साबिर पाक की याद आयी है। इस दौरान हरीश रावत ने मीडिया से मुखातिब होते हुए बताया की वह यहाँ आते रहते हैं ओर उनकी साबिर पाक में अटूट आस्था है।उत्तराखंड में गंगा जमुनी तहजीब है,उन्होंने कहा कि कलियर शरीफ से हिन्दू मुस्लिम प्यार मोहब्बत का संदेश जाता हैं।इस दौरान उन्होंने भाजपा पर भी जमकर हमला बोला और कहा भाजपा नफरत फैलाकर अस्थिरता को जन्म दे रही हैं। इस दौरान पूर्व कार्यवाहक जिलापंचायत अध्यक्ष राव आफाक अली ,पूर्व हज कमेटी चैयरमेन हाजी राव शेर मोहम्मद , इसरार शरीफ, सभासद नाज़िम त्यागी, इस्तखार अली, मनीष कर्णवाल,गुलसाद सिद्दीकी ,दिलसाद,सुपरवाइजर राव सिकन्दर आदि मौजूद रहे।

उत्तराखंड